गोंडा: सरयू नदी में नाव पलटने से हुआ बड़ा हादसा, एक शख्स की मौत, तीन लापता
गोंडा में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब नाव पलटने से एक शख्स की मौत हो गई और अन्य तीन लोग लापता हो गए। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना से प्रभावित लोगों को हर सम्भव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये हैं।

गोंडा, एजेंसी। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बड़ा हादसा हुआ है। हादसा उस वक्त हुआ जब उमरी बेगम गंज थाना क्षेत्र में सरयू नदी में नाव पलट गई। नाव पीपे के पुल से टकरा कर पलटी जिसमें एक शख्स की डूबने से मौत हो गई। नाव में कुल 24 लोग सवार थे। तीन लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के ऐली परसौली के पास नाव सरयू के कैफीघाट से गोंडा के घोड़हन पुरवा जा रही थी। करीब 24 लोगों को ले जा रही वह नाव पलट गई। नाव पर सवार रहे ज्यादातर लोग तैर कर बाहर आ गए। वहीं चार लोग डूब गये। ग्रामीणों के सहयोग से संदीप गुप्ता नाम के शिक्षक का शव नदी से निकाला गया। तीन लापता लोगों की तलाश की जा रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव एवं राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने राष्ट्रीय आपदा राहत बल से भी मदद लेने को कहा है। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना से प्रभावित लोगों को हर सम्भव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये हैं।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















