UP Election 2022: यूपी चुनाव में फिर पाकिस्तान की एंट्री, बीजेपी सांसद ने मोदी-योगी का नाम लेकर कही यह बात
UP Election 2022: गोंडा सदर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रतीक भूषण के पिता का सपा-कांग्रेस पर हमला कहा कि जब यूपी में चुनाव हो रहे हैं तो पाकिस्तान मोदी-योगी को हराने की चिंता कर रहा है.

UP Election 2022: यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं की बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है. गोंडा सदर विधानसभा भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैसरगंज बीजेपी सांसद के बेटे प्रतीक भूषण सिंह को एक बार फिर से पार्टी ने मैदान में उतारा है. सदर विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सांसद ने एक बार फिर से बड़ा बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित सर्वोपरि है. अगर कलाम बनोगे तो कुर्सी पर बैठा कर सम्मान दिया जाएगा अगर अफजल या कसाब बनोगे तो सीधे घुसेड़ दिया जाएगा.
वहीं, कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी पर भी मंच से निशाना साधते हुए अब देश में लोकतंत्र कहां है. आप गरीब जनता को विचार करना चाहिए. साथ ही कहा कि वंशवाद की पार्टी है, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है, उनको केवल धन चाहिए यह लुटेरों का एक गैंग है. यह लोग कुछ भी कर सकते हैं. जब चुनाव उत्तर प्रदेश में हो रहा है, हिंदुस्तान में हो रहा है, गोंडा में हो रहा है तो उसकी चिंता पाकिस्तान वाले क्यों कर रहे हैं. योगी और मोदी को कैसे हराया जाए इसकी चिंता वहां क्यों हो रही है. कुछ लोग समाजवादी का झंडा लेकर बहुत बिदक रहे हैं.
बीजेपी सांसद ने कही ये बड़ी बात
बीजेपी सांसद ने कहा, 'मैं कहता हूं कि जितना नाचना हो नाच लो. वह कहते हैं कि मैया मैं तो चंद्र खिलौना लाए लेकिन जीत का सेहरा इनके सर पर नहीं बंधेगा. केवल रमजान के सर पर बंधेगा.' उन्होंने इशारों इशारों में यह भी कह दिया कि अगर कोई हिंदूवादी मतदाता सपा को वोट करेगा और समाजवादी पार्टी जीतेगी तो चेहरा रमजान के सर पर बनेगा कोई यह नहीं कहेगा कि आपके मतदान से मेरी सरकार बनी है.
ये भी पढ़ें :-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























