UPSC Result 2024: BHU की छात्रा ने बढ़ाया महामना का मान, संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में लहराया परचम
UPSC Results 2024: संघ लोक सेवा आयोग यानि यूपीएससी ने आज सिविल सर्विसेज 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. देश की सबसे प्रतिष्ठित सिविल परीक्षा में कुल 1009 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं.

देश की सबसे कठिन परीक्षा माने जाने वाली यूपीएससी 2024 का परिणाम घोषित हो चुका है. परीक्षा में देश की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान काशी हिंदू विश्वविद्यालय का एक बार फिर जलवा देखने को मिला है. दरअसल इस परीक्षा में प्रथम रैंक कहां हासिल करने वाली शक्ति दुबे काशी हिंदू विश्वविद्यालय से पोस्टग्रेजुएट की छात्रा रही हैं. परिणाम के बाद विश्वविद्यालय में भी हर्ष का माहौल है और सभी ने शक्ति के शानदार सफलता के लिए बधाई दी है.
काशी हिंदू विश्वविद्यालय से शक्ति ने किया है पोस्ट ग्रेजुएशन
यूपीएससी 2024 का परिणाम में रैंक वन हासिल करने वाली शक्ति दुबे ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के बायोकेमेस्ट्री डिपार्मेंट से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. परिणाम के बाद एबीपी न्यूज़ ने डिपार्टमेंट में मौजूद अध्यापकों से जब बातचीत की तो उनका कहना है कि - शक्ति ने 2016 से 2018 तक यहां से पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है. पढ़ाई के दौरान बेहद गंभीर और अनुशासित व्यवहार उनके शुरू से ही प्रभावित करने वाला रहा है. अपने लक्ष्य के प्रति संकल्पित आने की वजह से उन्होंने गोल्ड मेडल भी हासिल किया. इस दौरान डिपार्टमेंट के लोग भी बेहद कुछ नजर आए और उन्होंने हृदय से शक्ति को बधाई दी है.
महामना की छात्रा ने बढ़ाया मान
जैसे ही यह सूचना मिली की शक्ति दुबे काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएशन की छात्रा रही हैं पूरे विश्वविद्यालय में एक अलग ही माहौल देखने को मिला. अलग-अलग डिपार्टमेंट में छात्र एक दूसरे से चर्चा करते भी नजर आए की शक्ति ने महामना की बगिया का मान बढ़ाया. विश्वविद्यालय में पढ़ रहे छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी जिससे वह अपने क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे.
शक्ति दुबे मूल रूप से बलिया की रहने वाली हैं. उनके पिता यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं और मौजूदा समय में डीसीपी ट्रैफिक प्रयागराज के पेशकार के तौर पर कार्यरत हैं. शक्ति दुबे का परिवार नैनी इलाके के मामा भांजा तालाब के पास सोमेश्वर नगर में रहता है. एबीपी की टीम जब उनके घर पर पहुंची तो शक्ति दुबे के पिता देवेंद्र कुमार दुबे और मां प्रेम दुबे मिली. उन्हें बधाई देने वाले आसपास के लोग भी मौजूद थे. (सौरभ मिश्रा के इनपुट के साथ)
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















