BCCI सचिव जय शाह पहुंचे काशी विश्वनाथ मंदिर, BJP नेता अनुराग ठाकुर भी साथ में रहे मौजूद
अनुराग ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काशी दौरे की तस्वीरें साझा की हैं. वह काशी विश्वनाथ में और काशी कोतवाल काल भैरव मंदिर के भी दर्शन पूजन करते हुए नजर आ रहे हैं.
Varanasi News: राजनीति, फिल्म और कला जगत से लोगों का बाबा विश्वनाथ के दरबार में पहुंचना लगातार जारी है. इसी क्रम में बीसीसीआई सचिव जय शाह और भाजपा नेता अनुराग ठाकुर भी भगवान काशी विश्वनाथ का दर्शन करने पहुंचे. सोमवार देर शाम के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह और अनुराग ठाकुर ने बाबा विश्वनाथ के गर्भगृह में पहुंचकर विधि विधान से दर्शन पूजन किया.
इस दौरान मंदिर में मुख्य अर्चक श्रीकांत मिश्रा ने विधि विधान से बाबा का जलाभिषेक और पूजन संपन्न कराया. मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं ने हर हर महादेव के उद्घोष के साथ दोनों दिग्गजों का स्वागत किया. वाराणसी के गंजारी में एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है. यह प्रोजेक्ट 331 करोड़ की लागत से तैयार किया जा रहा है और जनपद के लिए एक बड़ी सौगात मानी जा रही है.
स्वयं इसके निर्माण कार्य में बीसीसीआई पूरी तरह तत्पर दिखाई दे रहा है. हाल ही के काशी दौरे के दौरान BCCI सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने गंजारी क्रिकेट स्टेडियम पहुंचकर निर्माण कार्य के बारे में विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली. बीते वर्ष 2023 सितम्बर में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा वाराणसी में इस क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी गई थी, जिस दौरान क्रिकेट के दिग्गज भी वाराणसी पहुंचे थे.
राहुल गांधी की नागरिकता पर हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार ने मांगा जवाब, पूछा- वो भारतीय है या विदेशी?
अनुराग ठाकुर ने शेयर की तस्वीर
2026 दिसंबर तक इसके निर्माण कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इस स्टेडियम में काशी के सांस्कृतिक विरासत की भी झलक देखने को मिलेगी. ऐसे में इस नए स्टेडियम को जनपद सहित पूरे प्रदेश के व्यापारिक व आर्थिक दृष्टिकोण से भी बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. अनुराग ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काशी दौरे की भगवान काशी विश्वनाथ में दर्शन पूजन और काशी कोतवाल काल भैरव मंदिर के भी दर्शन पूजन से जुड़ी तस्वीरों को शेयर किया.
विधि विधान से दर्शन पूजन के बाद जय शाह और भाजपा नेता अनुराग ठाकुर को अंग वस्त्रम और प्रसाद भी मंदिर प्रशासन की तरफ से भेंट किया गया. श्रद्धा भाव से मंदिर में दर्शन पूजन के अलावा दोनों लोगों द्वारा मंदिर प्रशासन का भी आभार प्रकट किया गया.