UP: बरेली में मदरसा संचालक ने महिला टीचर के साथ की हैवानियत, बेहोश मिली थी पीड़िता, आरोपी गिरफ्तार
Bareilly News: यूपी के बरेली में मदरसा संचालक ने एक शिक्षिका काम के बहाने बुलाया और रेप की वारदात को अंजाम दिया था. इसके बाद जब लोगों ने आरोपी को पकड़ा तो वह धमकाकर फरार हो गया था.

UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में रेप के मामले में वांछित चल रहे मदरसा संचालक जुबैर को पुलिस ने एक मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने बीते शुक्रवार को एक शिक्षिका को मदरसे में काम के बहाने बुलाया और रेप की घटना को अंजाम दिया था. आरोपी को मंगलवार को नखासा बाजार के पास से गिरफ्तार किया गया.
जानकारी के मुताबिक जब शिक्षिका काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो उसके परिजन उसे देखने मदरसा पहुंचे. वहां परिजनों ने देखा कि वह बेहोशी की हालत में है. उसके कपड़े भी अस्त-व्यस्त है. इसके बाद परिजनों ने रेप की घटना बताते हुए मामले की शिकायत थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस से की थी. तब से आरोपी फरार चल रहा था.
परिजनों के मुताबिक आरोपी जुबैर की नियत उनकी बेटी पर काफी समय से खराब थी. वो लगातार मदरसे में भेजने का दबाब बना रहा था. फिर शुक्रवार को जब उसने बेटी को काम के बहाने से बुलाया तो ऐसा अंदाजा किसी को नहीं था कि आरोपी इस तरह की हरकत करेगा. जब देर शाम तक बेटी घर नहीं पहुंची तो घबराहट में मदरसे पहुंचे, जहां बेटी बेहोशी की हालत में मिली.
थाना प्रभारी प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपी जुबैर के खिलाफ युवती से रेप का मामला दर्ज कर लिया गया था. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें लगी थीं. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट के सामने पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
लोगों से हुई थी झड़प
बताया यह भी जा रहा है कि जब कस्बे में यह घटना हुई, तब स्थानीय लोगों ने मदरसा संचालक को पकड़ लिया था. इस दौरान आरोपी से लोगों की झड़प हुई भी थी, जिसका एक वीडियो भी क्षेत्र में वायरल हो रहा है.
(बरेली से भीम मनोहर की रिपोर्ट)
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















