Dehradun: नाई से कट गई पंडित की चोटी, जमकर हुई तू-तू मैं-मैं, नाई पर दर्ज हुआ मुकदमा
देहरादून में एक बेहद दिलचस्प मामला सामने आया है. यहां पर एक पंडित जी की चोटी नाई से कट गई. फिर क्या था..मामला थाने तक पहुंच गया और मुकदमा तक दर्ज किया गया.

Dehradun News: देहरादून के एक सैलून में पंडित बाल कटवाने गये थे, लेकिन नाई ने बालों के साथ-साथ पंडित की चोटी भी काट दी. पंडित जी जब घर चले गये तो कुछ घंटे बाद नहाने गये. फिर उन्हें पता चला कि, उनकी चोटी तो बालों के साथ-साथ कट गई है. पंडित शिवानंद कोटनाला को गुस्सा आया वो नाई की इस हरकत से नाराज होकर नेहरू कॉलोनी थाने में गये और नाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया.
नाई और पंडित में जमकर हुई तूतू-मैंमैं
बता दें कि, जब पंडित को यह पता लगा कि, उनकी चोटी कट गई है तो वो नाई के पास पहुंचे और बहुत खरी-खोटी सुनाई. इसे लेकर नाई और पंडित के बीच जमकर कहासुनी हुई. पंडित का आरोप है कि, उनकी चोटी काटकर उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है. थाने में धार्मिक भावनाओं को आहत करने, गाली देने, जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में तहरीर दी. पुलिस ने पंडित की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
पुलिस का बयान, जांच के बाद होगी आगे की कार्रवाई
नेहरू कॉलोनी पुलिस की माने तो एफआईआर के आधार पर मुकदमा लिखा गया है. आगे जांच की जायेगी. तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जायेगी. बताते चलें कि, यह अजीबो-गरीब पहला ही मामला है, जब पंडित जी की चोटी कटी हो और मामला मुकदमें तक पहुंच गया हो. पुलिस भी मामले में किस तरह से कार्रवाई करेगी ये दिलचस्प होगा. हालांकि, पंडित की तहरीर पर मुकदमा जरूर दर्ज लिख लिया गया है.
ये भी पढ़ें.
Kanpur News: मोहिनी चाय के मालिकों में विवाद, लोन की रकम पर भाई ने भाई के खिलाफ दर्ज कराई FIR
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























