बागपत: जैन निर्वाण महोत्सव में हादसा, मंच टूटने से महिला और बच्चों समेत 20-25 घायल, 2-3 की हालत गंभीर
Baghpat Incident: बागपत में जैन निर्वाण महोत्सव के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया है. इस हादसे में करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.

Baghpat Incident News: बागपत के बड़ौत में मंगलवार को जैन निर्वाण महोत्सव के दौरान मंच टूटने से बड़ा हादसा हो गया है. बड़ौत में आयोजित जैन निर्वाण महोत्सव के दौरान कार्यक्रम में लगा लकड़ी का स्टेज टूटने से करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं. घायल होने वालों में महिलाओं के अलावा पुरुष और बच्चे भी शामिल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है.
जानकारी के मुताबिक यह घटना तब हुई जब श्रद्धालु मान स्तंभ पर श्रद्धालु लड्डू चढ़ा रहे थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद वहां कई बड़े अधिकारी पहुंचे. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है. वहीं एसपी अर्पित विजयवर्गीय और एडिशनल एसपी भी घटना स्थल पर मौजूद हैं.
#WATCH बागपत: एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया, "अभी तक की सूचना के अनुसार घटना में 20-25 लोग घायल हुए थे. 2-3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार देकर घर पहुंचाया गया." https://t.co/jjYnNfuvhh pic.twitter.com/5XJUhCD8w2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2025
बताया जाता है कि यहां आदिनाथ भगवान के निर्वाण के लड्डू चढ़ाने का कार्यक्रम चल रहा था. उसकी दौरान मंच पर श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा हो गई. तभी यह हादसा हुआ है. हालांकि अभी तक हादसे की वजह की कोई पुष्टि अधिकारिक तौर पर नहीं की गई है. यह कार्यक्रम बड़ौत के दिगंबर जैन कॉलेज के मैदान में चल रहा था.
क्या बोला प्रशासन?
इस घटना के बाद एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया, "अभी तक की सूचना के अनुसार घटना में 20-25 लोग घायल हुए थे. 2-3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार देकर घर पहुंचाया गया."
इस हादसे पर नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने प्रतिक्रिया दी और मांग की है कि उचित मुआवजा दिया जाए. सोशल मीडिया साइट एक्स पर चंद्रशेखर ने लिखा- उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत में भगवान आदिनाथ निर्वाण लड्डू पर्व के दौरान मंच दुर्घटना में 7 लोगों की मृत्यु और 75 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर अत्यंत हृदयविदारक है. शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं, उन्हें ये असीम दुख सहने की शक्ति प्राप्त होने व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रकृति से प्रार्थना करता हूँ. डीएम मृतकों के परिजनों को मुआवजा प्रदान करें और घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करें.
अयोध्या: राम मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब, 30 घंटे में पहुंचे 25 लाख श्रद्धालु, लगा भीषण जाम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























