Bageshwar Bypoll Result 2023: बागेश्वर में बीजेपी की बड़ी बढ़त, तीन राउंड तक पिछड़ने के बाद पार्वती ने बसंत को पछाड़ा, जानें लेटेस्ट अपडेट
Bageshwar Bypoll Result: बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव के चौथे राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास ने 476 वोटों की बढ़त बना ली है.

Bageshwar Bypoll Result 2023: उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना में बीजेपी को बड़ी राहत मिलती नजर आ रही है. पोस्टल बैलेट की मतगणना के दौरान बढ़त बनाने के बाद पीछे हुए बीजेपी प्रत्याशी लगातार दो राउंड की मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी से पीछे बनी रही. राहत की बात यह है कि तीसरे राउंड की मतगणना के बाद पार्वती दास ने जहां एक वोट से बढ़त बनाई. वहीं अब यह अंतर तेजी से आगे जाते देखा जा रहा है. अब तक हुई चौथे राउंड की वोटिंग के बाद पार्वती दास ने 476 वोटों की बढ़त बना ली है.
दरअसल उपचुनाव मतगणना में एक वक्त 754 वोटों से पिछड़ने के बाद बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास ने वापसी कर ली है. यहीं कारण है कि बागेश्वर उपचुनाव की मतगणना काफी रोचक बना हुआ है. मतगणना के चौथे राउंड के बाद बीजेपी की पार्वती दास ने 10099 वोट हासिल कर कांग्रेस प्रत्याशी को 476 वोट से पीछे छोड़ दिया है. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी को चौथे राउंड की मतगणना तक 9623 वोट मिले हैं.
फिलहाल मतगणना के दौरान वोटों का अंतर ज्यादा नहीं होने पर बीजेपी और कांग्रेस की जीत को लेकर रोचकता बनी हुई है. फिलहाल रुझान को देखते हुए बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता रिजल्ट को लेकर काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं. बता दें कि बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना कुल 14 राउंड में होनी है. उपचुनाव मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए हैं.
इसे भी पढ़ें:
Uttarakhand Assembly: उत्तराखंड में अब फोन पर भी अधिकारी कहेंगे 'माननीय विधायक जी', जानें- क्यों लिया गया ये फैसला?
Source: IOCL





















