(Source: Poll of Polls)
Bageshwar By Election: बागेश्वर उपचुनाव के लिए बीजेपी की तैयारी तेज, जल्द होगा शक्ति प्रदर्शन
Bageshwar By Election 2023: बागेश्वर उपचुनाव से पहले कांग्रेस के प्रत्याशी रहे रंजीत दास के बीजेपी में शामिल होने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की प्रतिक्रिया सामने आई है.

Bageshwar News: बागेश्वर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अभी अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है लेकिन बीजेपी ने उपचुनाव में नामांकन के लिए सभी तैयारियां तेज कर दी है. बीजेपी प्रत्याशी 16 अगस्त को बागेश्वर में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेगा. इस मौके पर बागेश्वर में बीजेपी अपना शक्ति प्रदर्शन भी करेगी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी भी बागेश्वर में मौजूद रहेंगे साथ ही बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता भी वहां पहुंचेंगे. इसके साथ ही महेंद्र भट्ट ने बताया कि 16 अगस्त को बीजेपी पूरे बागेश्वर में अपनी जीत का संदेश पहुंचाएगी.
रंजीत दास को अपनी जीत पर नहीं था भरोसा- कांग्रेस
बागेश्वर उपचुनाव से पहले कांग्रेस के प्रत्याशी रहे रंजीत दास के बीजेपी में शामिल होने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की प्रतिक्रिया सामने आई है. करन माहरा का कहना है कि कांग्रेस ने रंजीत दास को बागेश्वर नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ाया था उसके बाद 2022 का विधानसभा का प्रत्याशी भी बनाया था लेकिन वे हार गए थे. बागेश्वर उपचुनावों के लिए तीन नामों के पैनल में रंजीत दास का नाम भी शामिल किया गया था, उन्हें लगता है कि रंजीत दास को अपनी जीत पर भरोसा नहीं था इसलिए वे बीजेपी में गए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस घटना से कांग्रेस कार्यकर्ता आक्रोश में है और उन्होंने बीजेपी से इसका बदला लेने की ठान ली है.
बीजेपी से जुड़ सकते हैं बड़े कांग्रेसी नेता
वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बहुत जल्दी ही बड़े कांग्रेसी नेता बीजेपी से जुड़ सकते हैं. इस समय कांग्रेस का संभावित प्रत्याशी बीजेपी में शामिल हो गया है. अब कांग्रेस के पास कहने को कुछ नहीं बचा तो वहीं बीजेपी ने बागेश्वर उपचुनाव में अपनी बढ़त बना ली है.
Roorkee News: दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर चलती कार बनी आग का गोला, चंद मिनटों में हुई खाक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























