आजमगढ़ में अटल आवासीय विद्यालय में मिली अनियमितताएं, मण्डलायुक्त ने कार्रवाई के दिए निर्देश
सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अटल आवासीय विद्यालय गंभीरवन का मण्डलायुक्त विवेक ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई तरह की अनियमितता पाई गई. मण्डलायुक्त ने कार्रवाई करने के दिए निर्देश.

Azamgarh News: सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अटल आवासीय विद्यालय गंभीरवन का मण्डलायुक्त विवेक ने औचक निरीक्षण किया. विद्यालय के निरीक्षण के दौरान अनेक अनियमितताएं पाई गई. आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान विद्यालय में पाई गयी अनियमितताओं पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए उप श्रमायुक्त राजेश कुमार एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी देवेन्द्र सिंह को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही विद्यालय के नोडल अधिकारी सहायक श्रमायुक्त पवन कुमार सोनकर के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही किए जाने के साथ साथ प्रधानाचार्य ब्रज किशोर नरायन सिंह को विद्यालय से हटाने की संस्तुति प्रेषित किए जाने का निर्देश दिया है.
इसके अलावा विद्यालय में तैनात लिपिक आशुतोष राय जिसे लाइब्रेरियन का भी दायित्व सौंपा गया था, उनके विरुद्ध कई गंभीर शिकायतें मिलने पर मण्डलायुक्त ने उसकी सेवा को तत्काल प्रभाव से समाप्त किए जाने का भी निर्देश दिया. मण्डलायुक्त विवेक ने विद्यालय में छात्र छात्राओं से सीधे संवाद कर पठन पाठन, आवासीय सुविधाओं, भोजन, हॉस्टल में मिलने वाली सुविधाओं, पाठ्य सामग्री की उपलब्धता, खेलकूल, स्टेशनरी, विद्यालय और हॉस्टल की साफ सफाई आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी ली.
निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाए जाने पर की शिकायत
उन्होंने अपने निरीक्षण के दौरान सबसे पहले कक्षाओं में जाकर बच्चों की पढ़ाई की गुणवत्ता का जायजा लिया. बच्चों द्वारा अवगत कराया गया कि उन्हें एक साल में 12 कापियां तथा दो कलम ही दिए गये हैं. इसके अलावा जो बैग दिये गये थे वे फट गये हैं, पीने के लिए आरओ का पानी उपलब्ध नहीं होता है. खेल के मैदान में जमीन से काफी कंकर निकल रहे हैं, जिससे खेलने में प्रायः चोट लग जाती है. छात्र छात्राओं द्वारा यह भी बताया गया कि हॉस्टल की हफ्ते में दो तीन बार ही सफाई होती है, जबकि प्रतिदिन सफाई होनी चाहिए. साफ सफाई के लिए झाड़ू, नहाने के लिए साबुन, शैम्पू तथा तेल, ब्रश, टूथपेस्ट आदि भी नहीं दिया जा रहा है. छात्राओं द्वारा बताया गया कि भण्डार पाल द्वारा पहले उन्हें 6-6 साबुन दिये गये थे, परन्तु बाद में 2-2 साबुन वापस ले लिए गये गये. इसके अलावा छात्र छात्राओं द्वारा भोजन मीनू के अनुसार नहीं दिये जाने तथा भोजन की क्वालिटी अत्यन्त खराब होने आदि सहित कई अन्य शिकायतें पाई गयी.
मण्डलायुक्त ने छात्र, छात्राओं से प्राप्त शिकायतों की पुष्टि के लिए पूरे टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को प्रिसिंपल रूम में एकत्र कर कार्यों की समीक्षा की तो कई अनियमिततायें प्रकाश में आईं तथा छात्र छात्राओं द्वारा की कई अधिकांश शिकायतों की पुष्टि हुई. उन्होंने भोजन के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों के परिप्रेक्ष्य में मेस में जाकर भोजन की गुणवत्ता को स्वयं परखा तो पाया कि चावल अत्यन्त खराब क्वालिटी का पकाया गया है, जिससे खराब महक आ रही थी तथा उसमें काफी मात्र में कंकर पाये गये. इसी प्रकार सब्जी और दाल में बहुत अधिक पानी मिलाकर बिल्कुल पतला बनाया गया है.
बच्चों ने मण्डलायुक्त को भोजन की शिकायत की
मण्डलायुक्त द्वारा भोजन की लाइन में बच्चों से भोजन के सम्बन्ध में जानकारी करने पर बताया गया कि मीनू में फल, दही, सलाद, पनीर, दूध आदि कई प्रकार की खाद्य सामग्री का प्राविधान है, परन्तु उन्हें मीनू के अनुसार भोजन कभी नहीं मिलता है. फल के नाम पर कभी कभी उन लोगों को केवल केला ही दिया जाता है, अन्य कोई फल नहीं दिया जाता है. सुबह जो चाय दी जाती है उसमें केवल पानी और चीनी ही रहती है, दूध और चाय पत्ती नाम मात्र की होती है.
मण्डलायुक्त विवेक ने इसके बाद ब्वायज हास्टल एवं गर्ल्स हास्टल का भी मुआयना किया, जहां साफ सफाई की स्थिति अन्यन्त खराब पाई गयी. ब्वायज हास्टल के शौचालय में लगे चार वाश बेसिन में से एक की टोंटी टूटी हुई थी, दो की मेन पाइप गायब थी, केवल एक वाश बेसिन संचालित था. इसी प्रकार शौचालयों का फ्लश खराब था, उसकी सफाई भी कई दिनों से नहीं की गयी थी. गर्ल्स हास्टल की भी साफ सफाई काफी खराब पाई गयी. कई बेडशीट काफी गन्दी मिली.
अटल आवासीय विद्यालय में गंभीर अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई करते हुए मंडलायुक्त विवेक ने कहा कि अटल आवासीय विद्यालय सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल है. जिसमें गरीब बच्चों को हर हाल में बेहतर शिक्षा मुहैया कराए जाने की व्यवस्था की गई है, लेकिन कुछ अधिकारी कर्मचारी इस योजना को लेकर गंभीर नहीं है. ऐसे में उनसे स्पष्टीकरण के साथ-साथ कुछ पर कार्रवाई भी की गई है और भविष्य में यदि इस तरह की अनियमितता पाई गई तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- महाकुंभ में शाही स्नान के बीच महामंडलेश्वर की तबीयत खराब, रथ पर ही दिया गया CPR
Source: IOCL
























