Ayodhya: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले बदली-बदली नजर आएगी अयोध्या, जानिए- कार्यक्रम में चार चांद लगाने की कैसी है तैयारी?
Ayodhya News: जिलाधिकारी ने बताया कि अयोध्या से होकर गुजरने वाले वाहनों को रिंग रोड की तरफ मोड़ दिया जाएगा. रेलवे स्टेशन को और विस्तार देने के लिए यूपी सरकार ने 25 एकड़ भूमि दी है.

UP News: श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या का रूप बदला-बदला नजर आएगा. परिक्रमा पथ यानि 14 कोसी और पंचकोसी मार्ग भी फोरलेन में तब्दील दिखाई देंगे. श्रद्धालु सीधे नेशनल हाईवे से 14 कोसी और पंचकोसी मार्ग के जरिए अयोध्या हुंच सकेंगे. सड़क, ट्रांसपोर्टेशन, रेलवे स्टेशन, श्री राम एयरपोर्ट, सरयू नदी में चलता क्रूज अयोध्या का भव्य नजारा पेश करेंगे यानी जल, थल और नभ से रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में चार चांद लग जाएंगे. जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि जनवरी तक भक्ति पथ, राम जन्मभूमि पथ और राम पथ तीनों तैयार हो जाएंगे. प्रशासन की कोशिश धर्म पथ भी तैयार करने की है. दूसरी योजना के तहत सुग्रीव पथ बनाने का काम शुरू होनेवाला है.
प्राण प्रतिष्ठा से पहले कैसी नजर आएगी अयोध्या?
सुग्रीव पथ भक्ति पथ और राम जन्मभूमि पथ को जोड़ेगा. 14 कोसी को भी फोरलेन करने, राजघाट को गुप्तार घाट से भी जोड़ने के लिए योजना बन रही है. गुप्तार घाट से राजघाट तक बंधा बना हुआ है. उन्होंने बताया कि कुछ परियोजनाएं दिसंबर तक पूरी हो जाएगी. जिलाधिकारी ने बताया कि अयोध्या से होकर गुजरने वाले वाहनों को रिंग रोड की तरफ मोड़ दिया जाएगा.
प्रथम फेज के तहत रेलवे स्टेशन का आधा हिस्सा बनकर तैयार हो चुका है. रेलवे स्टेशन को और विस्तार देने के लिए यूपी सरकार ने 25 एकड़ भूमि दी है. अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के द्वितीय चरण का काम भी शुरू होने वाला है. नीतीश कुमार ने कहा कि राम की नगर को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन केंद्र के रूप में बनाना है. लंबी अवधि की कार्य योजना है और रेलवे प्रथम चरण के काम को पूरा कर चुका है. राज्य सरकार ने 25 एकड़ लैंड भी दिया है.
एयरपोर्ट के प्रथम चरण का काम पूरा होने वाला है
सेकंड फेज का काम करने जमीन और खरीदी जाएगी. रिंग रोड में अयोध्या के 37 गांव आ रहे हैं. 15 गांवों का डिस्ट्रीब्यूशन भी हो चुका है. नीतीश कुमार ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम एयरपोर्ट के प्रथम चरण का काम पूरा होने वाला है. प्रथम चरण से जुड़ी सारी प्रक्रिया अक्टूबर तक पूरी कर ली जाएगी. नवंबर माह में दीपोत्सव के पहले एयरपोर्ट का संचालन शुरू हो जाएगा. एयरपोर्ट शुरू होने के बाद द्वितीय चरण का काम होता रहेगा.
दोनों चरणों में इस्तेमाल होनेवाली जमीन का 97 फीसद हिस्सा अयोध्या प्रशासन ने लोगों से बातचीत कर प्राप्त कर लिया है. 3 फीसद जमीन को अधीग्रहित करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. उन्होंने बताया कि अयोध्या एयरपोर्ट की 97 फीसद जमीन बातचीत से मिली है. जिलाधिकारी ने प्रशासन के लिए बड़ी उपलब्धि बताया. अब तक 821 एकड़ जमीन प्रशासन की मांग पर लोगों ने दे दी है. 10 से 15 दिनों में एयरपोर्ट अथॉरिटी को कब्जा दिला जाएगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















