Auraiya News: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या, बेटी ने किया खुलासा
Auraiya Crime News: औरैया जिले में पत्नी ने अपने पति की हत्या अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी की बेटी ने मामले का खुलासा किया है.

UP News: औरैया जिले में एक पत्नी ने अपने पति की हत्या अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी. इस मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि इस हत्या में तकिया (PILLOW) का इस्तेमाल किया गया था. जिसे पत्नी ने खुद दो दिन पहले ही बनाया था. हत्या के पीछे की वजह पत्नी ने पुलिस को हैरान कर देने वाली बताई थी. जिसमें कहा आरोपी पत्नी ने बताया कि वह शराब पी कर उसके साथ बुरा बर्ताव करता था उसके साथ मारपीट करता था. वहीं पुलिस की पूछताछ में बेटी ने अपने पिता की हत्या का राज खोला और मां को ही अपने पिता का हत्यारा बताया था. पुलिस ने दोनों प्रेमी प्रेमिका को हिरासत में कर जेल भेज दिया.
एक दिन पहले बिधूना थाना क्षेत्र के अंतर्गत रुरुकला गांव में दीपू नाम के एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के कमरे में पड़ा मिला. घर में पत्नी प्रीति और मृतक दीपु के साथ-साथ उनकी एक छोटी बेटी भी रहती थी. हर रोज की तरह सब कुछ अच्छा था. दीपू मजदूरी का काम कर अपने परिवार का पेट पालता था, लेकिन एक आदत गलत होने की वजह से घर मे हर दिन कलह होता था. दीपू हर दिन शराब पीता और अपनी पत्नी के साथ गलत बर्ताव करता था. इस बीच प्रीति की मुलाकात राजू से हुई और दोनों की बातचीत में प्रेम भी हुआ. इस बात से अनजान दीपू था, लेकिन दीपु की हत्या करने के पीछे की कहानी भी प्रीति और दीपु ने लिख ली थी. उस दिन और मौके का इंतज़ार था और मौका लगा भी, लेकिन इस हत्या करने में बाधा बन रही प्रीति की बेटी को प्रीति ने शायद पहले से ही पूरी साजिश के तहत षड्यंत्र रच लिया था.
पुलिस ने पोस्टमार्टम शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
इसी वजह से प्रीति ने अपनी बेटी को अपनी भाभी के घर रात को सोने के लिए भेज दिया. बेटी रात को चली गई और मौका देख राजू भी प्रीति के घर आ गया. जिसके बाद प्रीति और राजू ने मिलकर दीपु की तकिया (PILLOW) से मुंह दबा कर हत्या कर दी.देर रात जब अपने पिता की आवाज बेटी ने सुनी और अपनी मां को आवाज भी लगाई लेकिन प्रीति ने दरवाजे नहीं खोले. इधर सुबह हुई तो चारपाई पर दीपू का शव संदिग्ध हालात में पड़ा मिला. जिसकी सूचना खुद बेटी ने घर के और सदस्यों को दी जिसके बाद मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पत्नी ने पति पर लगाया यह आरोप
इधर मृतक दीपु की बेटी ने अपनी मां पर ही अपने पिता की हत्या करने का आरोप लगाया और बताया कि रात को पिता के चिल्लाने की आवाजें आ रही थी. जिसके बाद में खुद मां से दरबाजे खोलने को बोली, लेकिन उसने दरवाजे नहीं खोलीं और सुबह मेरे पिता इस हालत में पड़े मिले. वहीं हत्या करने के बाद प्रीति मासूम बनकर अपने पति की मौत पर चुप बनकर बैठ गई. वहीं बेटी और परिजनों के आरोप के बाद पुलिस ने शक के आधार पर प्रीति को गिरफ्तार किया और शक्ति से पूछताछ की तो पता लगा कि उसने और उसके प्रेमी ने मिलकर तकिया से मुंह दबाकर हत्या की थी. सबसे बड़ी बात उस ने खुद उस तकिया को घर मे दो दिन पहले ही बनाया था. हत्या की वजह प्रीति ने पुलिस को बताई की उसका पति शराब का लती था और उसके साथ बुरा बर्ताव करता था.
इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी चारू निगम ने बताया कि अपने पति की हत्या प्रीति ने अपने प्रेमी राजू के साथ मिलकर की थी. वह भी तकिया से, तकिया खुद प्रीति ने दो दिन पहले ही बनाया था उस रात प्रीति ने अपनी बेटी को अपने देवर के घर सोने के लिए भेज दिया था शक के आधार पर जब प्रीति को पुलिस ने पूछताछ के लिए बात की तब उसने अपना सारा जुर्म कबूल लिया हत्या के पीछे की वजह प्रीति ने अपने पति के शराब पीने के बाद मारपीट और बुरा बर्ताव करना बताया बेहराल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
UP Assembly Session: सोमवार को शुरू होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, अनुपूरक बजट पेश करेगी सरकार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























