Asim Riaz और Himanshi Khurana की जिंदगी में क्या आने वाला है ‘बैंड बाजा बारात’
रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' को खत्म हुए करीब एक महीना हो गया है। बावजूद इसके इस शो में आए कंटेस्टेंट्स अब भी चर्चाओं में बने रहते हैं।

बिग बॉस सीजल 13 के दो कंटेस्टेंट्स शो के अंदर काफी चर्चा में रहे और अब शो के बाहर भी चर्चा में ही बने हुए हैं। इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में हैं आसिम रियाज और हिमांशी खुराना। शो के बाद दोनों को हाल ही में एक साथ देखा भी गया है। दोनों एक दूसरे के साथ समय बिता रहे हैं।

आपको बता दें, अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए आसिम हिमांशी के परिवार से भी मिले। आसिम ने हिमांशी की मां से मुलाकात की। मुलकात की एक फोटो खुद हिमांशी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी की। अब दोनों की शादी की चर्चाएं भी जोरों पर हैं। दोनों के फैन्स जानना चाहते हैं कि दोनों शादी कब कर रहे हैं।

अब आसिम और हिमांशी से भी उनकी शादी को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में हिमांशी से उनकी और आसिम की शादी को लेकर सवाल किया था। हिमांशी ने कहा, हां हम दोनों डेट कर रहे हैं। लेकिन शादी अभी नहीं। हम शादी करना चाहते हैं, लेकिन अभी नहीं। ऐसा करना थोड़ा जल्दी होगा।

साथ ही हिमांशी ने ये भी बताया कि 'मैंने आसिम के परिजनों से मुलाकात की है। ये सब इसलिए हो रहा था क्योंकि हर किसी को लग रहा था कि घर में फेक लोग हैं। इसलिए इतना कंफ्यूजन हो रहा था। जब तक आप बाहर आकर बात नहीं करते, तब तक चीजें क्लियर नहीं होतीं। अब सब कुछ ठीक है। मेरे परिवार को भी हम दोनों के रिश्ते से कोई परेशानी नहीं है।

आसिम ने हिमांशी को नेशनल टेलीविजन पर सबके सामने प्रपोज किया था। जिसके बाद से ही दोनों का रिश्ता काफी सुर्खियां बटोर रहा था। दोनों शादी तो करेंगे लेकिन अभी वक्त सही नहीं हैं। बहरहाल दोनों के फैन्स को तो दोनों की शादी का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















