Asaram Case: शाहजहांपुर में रेप पीड़िता के परिवार की बढ़ाई गई सुरक्षा, मिली थी जान से मारने की धमकी
Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में आसाराम केस में रेप पीड़िता के पिता ने अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की थी. परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Shahjahanpur Rape Victim Family: कथावाचक आसाराम (Asaram) रेप मामले की पीड़िता के पिता को धमकी भरा पत्र मिलने के बाद परिवार की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है. पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार (Sanjay Kumar) ने बुधवार को बताया कि अभी तक पीड़िता के घर पर 2 पुलिसकर्मी तैनात रहते थे, परंतु चुनाव (Election) के चलते एक पुलिसकर्मी को हटा दिया गया था परंतु अब वहां पर सुरक्षा बढ़ाते हुए 3 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत दी गई है कि वो आने जाने वालों का ब्योरा रखें साथ ही उन पर नजर भी रखें.
परिवार ने जताई थी चिंता
गोंडा में आसाराम के आश्रम में एक लड़की का शव मिलने के बाद यहां रह रहे आसाराम केस में रेप पीड़िता के पिता ने अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की थी. उनके घर पर 21 मार्च को आसाराम के एक अनुयायी द्वारा धमकी भरा पत्र छोड़ा गया था.
बढ़ाई गई सुरक्षा
पीड़िता के पिता ने न्यूज एजेंसी 'भाषा' को बताया कि धमकी भरा पत्र मिलने के बाद से उनका पूरा परिवार सदमे में है और घटना वाले दिन ही उन्होंने इस पूरे मामले की लिखित शिकायत कोतवाली में की थी. अब उनके घर पर 2 पुलिसकर्मी और बढ़ा दिए गए हैं.
जेल में है आसाराम
गौरतलब है कि, नाबालिग लड़की से रेप के जुर्म में आसाराम आजीवन कारावास की सजा काट रहा है और इस वक्त जोधपुर की जेल में बंद है. आसाराम को 25 अप्रैल 2018 को नाबालिग से दुराचार के जुर्म में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी.
ये भी पढ़ें:
CM योगी की चेतावनी- सरकारी दफ्तरों में अधिकारियों का देर से आना बर्दाश्त नहीं, हो सख्त कार्रवाई
Etawah News: इटावा में सिपाही ने कलाई की नस काटकर मारी खुद को गोली, मौके से नहीं मिला सुसाइड नोट
Source: IOCL





















