एक्सप्लोरर

Gorakhpur: फर्टिलाइजर परिसर में 154 करोड़ रुपए की लागत से 50 एकड़ में बनेगा सैनिक स्कूल

गोरखपुर में सैनिक स्कूल का सीएम योगी ने शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि, यहां गुणवत्तापरक शिक्षा के साथ इस क्षेत्र के युवा सेना में अधिकारी बनेंगे.

गोरखपुर: मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गोरखपुर के फर्टिलाइजर कैंपस में 50 एकड़ के क्षेत्रफल में 154 करोड़ की लागत से बन रहे सैनिक स्‍कूल का शिलान्‍यास किया. इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी इस सैनिक स्‍कूल में अपना भविष्‍य संवारेगी. गुणवत्‍तापरक शिक्षा के साथ जब इस क्षेत्र के युवा सेना में अधिकारी बनेंगे, तो वो गर्व की अनुभूति करेंगे. उन्‍होंने कहा कि केन्‍द्र सरकार 2021-22 में देश में 100 नए सैनिक स्‍कूल खोलेगी.  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र सरकार ने इस बार के बजट में देश में 100 नए सैनिक स्कूल खोलना प्रस्तावित कर रखा है. इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश सरकार हर कमिश्नरी में सैनिक स्कूल खोलने की योजना पर तेजी से कार्य कर रही है.

सैनिक सकूल को मिलेगा शिलान्यास

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर खाद कारखाना परिसर में उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा के साथ सैनिक स्कूल का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्‍होंने कार्यक्रम में सैनिक स्कूल के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के छात्रावासों समेत 16 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इन परियोजनाओं की कुल लागत 187.51 करोड़ रुपये है. भूमि पूजन कर विद्यालय की आधारशिला रखने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सैनिक स्कूल एक बड़ी उपलब्धि है. यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को देश के कई क्षेत्रों में आगे बढ़ने, उच्च पदों पर सेवा करने का अवसर प्राप्त होगा.

अत्याधुनिक सुविधाओं वाला होगा स्कूल

यहां के सैनिक स्कूल में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी.  योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि गोरखपुर में बनने जा रहा सैनिक स्कूल पूर्वी उत्तर प्रदेश के विद्यार्थियों को सैन्य प्रशिक्षण के साथ योग्यतम शिक्षा देने का प्रयास है. गोरखपुर के खाद कारखाना परिसर में सरकार स्किल डेवलपमेंट का बड़ा केंद्र भी खोलेगी. यहां प्रशिक्षण प्राप्त के लिए देश और दुनियां में कहीं भी बेहतर शर्तों पर रोजगार मिल सकेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि सैनिक स्कूलों का अपना इतिहास है. प्रदेश में पहला सैनिक स्कूल 1960 में तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ संपूर्णानंद ने स्थापित किया था. कारगिल विजय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले परमवीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन मनोज पांडेय ने भी इसी सैनिक स्कूल से शिक्षण प्रशिक्षण प्राप्त किया था. 2017 में भाजपा की सरकार यूपी में आई तो सरकार ने लखनऊ सैनिक स्कूल का नामकरण शहीद कैप्टन मनोज पांडेय के नाम कर दिया. 

खाद कारखाने से मिलेगी नौकरी

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि, 1990 में खाद कारखाना बंद हो जाने के बाद 26 साल तक केंद्र व पिछली राज्य सरकारों ने यहां के खाद कारखाने की सुधि नहीं ली. 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका नए सिरे से शिलान्यास किया. 2017 में यूपी में बीजेपी की सरकार आई तो खाद कारखाना परिसर विकास की गतिविधियों का केंद्र बन गया. खाद कारखाना बनकर तैयार हो रहा है, इसे अक्टूबर तक जनता को समर्पित कर दिया जाएगा. इससे नौजवानों को नौकरी व किसानों को सस्ती खाद मिलेगी. इसी परिसर में सैनिक स्कूल बन रहा है. इसी परिसर में देश की सीमाओं की सुरक्षा में लगी एसएसबी का मुख्यालय है. यहीं केंद्रीय विद्यालय है, पीएसी की महिला बटालियन स्थापित हो रही है. उपेक्षित रहा यह परिसर अब चहल पहल का केंद्र है. 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकास का कोई विकल्प नहीं होता है. यही कारण है कि हमने कोविडकाल में भी विकास की गतिविधियों में निरंतरता में कमी नहीं आने दी. कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए विकास कार्य चलते रहे क्योंकि विकास कार्य ही खुशहाली का आधार है. उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के प्रबंधन में उत्तर प्रदेश के कार्य बेहतरीन रहे. एक संवेदनशील सरकार के रूप में हम अपने हर नागरिक के साथ तत्परता से खड़े हैं. सीएम योगी ने कहा कि कभी पूर्वी उत्तर प्रदेश में एकमात्र मेडिकल कॉलेज बीआरडी मेडिकल कॉलेज ही था. सरकार ने देवरिया, कुशीनगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर में भी मेडिकल कॉलेज की सौगात दी है. जो जिले रह गए हैं, वहां हम पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज खोलने जा रहे हैं.

सभी 75 जिलों में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज

प्रदेश सरकार के पांच साल पूरा होते होते प्रदेश के सभी 75 जिलों में मेडिकल कॉलेज होंगे. गोरखपुर एम्स और फर्टिलाइजर का शुभारंभ अक्टूबर में पीएम मोदी के हाथों कराया जाएगा. सीएम योगी ने सूबे में बन रहे एक्सप्रेस वे के जरिए ढांचागत सुविधाओं के विकास का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे, गंगा एक्सप्रेस वे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे, बलिया लिंक एक्सप्रेस वे आदि के किनारे औद्योगिक क्लस्टर बनाए जाएंगे. इससे स्थानीय स्तर पर नौजवानों को नौकरी, रोजगार मिलेगा. सीएम योगी ने बताया कि साढ़े चार सालों में 4.5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है. इसमें 1.20 लाख से अधिक को बेसिक शिक्षा विभाग में ही नियुक्ति मिली है. एक लाख से अधिक युवा पुलिस में भर्ती किए गए हैं.

मुख्यमंत्री ने पूर्व की सरकारों पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि वंशवाद, जातिवाद करने वाली पिछली सरकारों ने प्रदेश में अराजकता का माहौल बना दिया था. विकास के पैसों का बंदरबांट किया. इंसेफेलाइटिस की समस्या, खाद कारखाना बंदी की समस्या पिछली सरकारों की देन थी. पूर्व की सरकारों ने यूपी का विकास अवरुद्ध कर इसे समस्याग्रस्त प्रदेश बना दिया था. उन्‍होंने कहा कि कोरोना से अपनों को खोने वालों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए सीएम योगी ने कहा कि उनके रहते यूपी में कोई खुद को असहाय न समझे. कोरोना से निराश्रित हुए बच्चों के भरण पोषण, पढ़ाई के लिए मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना शुरू कर दी गई है. इसी तर्ज पर निराश्रित हुई माताओं बहनों के लिए अतिशीघ्र योजना आने जा रही है. 

गोरखपुर का सैनिक स्कूल 50 एकड़ में बनेगा और इसके निर्माण पर 154 करोड़ रुपये की लागत आएगी. 'युवाओं को शिक्षा, देश की रक्षा' के ध्येय से शुरू हो रहे इस शैक्षिक प्रकल्प में कक्षा 6 से 12 तक बालक बालिकाओं को आवासीय व्यवस्था के तहत शिक्षा प्रदान की जाएगी. छात्र-छात्राओं के लिए अलग अलग कैम्पस होगा. गोरखपुर के सैनिक स्कूल का प्रशासनिक भवन प्राचीन भारतीय संस्कृति और परम्परा का दर्शन कराने वाला होगा. यहां बनने वाले हॉस्टल राष्ट्र नायकों के नाम से समर्पित होंगे. साथ ही कैम्पस के अलग अलग स्थानों का नामकरण सेना के जाबांजो के नाम पर किया जाएगा. कैम्पस में बागवानी, जैविक खेती व गोशाला की भी व्यवस्था होगी. 

सैनिक स्कूल के निर्माण में पर्यावरण संरक्षण का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा. यहां सभी भवनों में सोलर सिस्टम और रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था की जाएगी. क्लास रूम, हॉस्टल, हाइटेक कम्प्यूटर लैब के अलावा बहुउद्देश्यीय सभागार, प्रेक्षागृह भी बनाया जाएगा. सुरक्षा और अनुशासन पर नजर रखने के लिए समूचा कैम्पस सीसीटीवी कैमरों से कवर रहेगा. मार्च पास्ट, झंडारोहण के लिए ट्रैक बनाए जाएंगे. सैनिक स्कूल के कैम्पस में खेल प्रतिभाएं भी तराशी जाएंगी.  यहां के विद्यार्थियों को फुटबाल, वॉलीबाल, बास्केटबाल, घुड़सवारी, शूटिंग, जिम्नास्टिक, तैराकी, टेनिस, दौड़ आदि खेलों के लिए प्रशिक्षण मिलेगा और इसके निमित्त ट्रैक व कोर्ट भी होंगे.

डिप्टी सीएम ने कहा-परीक्षा के ठेके हुआ करते थे

उप मुख्‍यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज का दिन पुण्य है. पूरा यूपी बदल रहा है. 4.5 साल पहले जो अराजकता और अस्थिरता का माहौल था. 19 मार्च को भाजपा की सरकार बनी. मुझे पता चला कि वे शिक्षा मंत्री बने हैं, तो उस समय बोर्ड की परीक्षा चल रही थी. औचक निरीक्षण में वाहन पर ढेर सारी रद्दी कागज ले जाते दिखा तो उन्होंने पूछा तो पता चला कि कागज की फैक्ट्री नहीं, बल्कि यहां उनके औचक निरीक्षण की वजह से नकल सामग्री को परीक्षा केन्द्र से हटाया जा रहा है. परीक्षा के ठेके हुआ करते थे. परीक्षा में ए की जगह बी के देने की व्यवस्था थी. बाहर के राज्यों से यहां लोग परीक्षा देने आते थे.

 इतनी अराजकता थी कि, परीक्षा केंद्रों की बोली लगती थी. आज किताबें 60 से 70 फीसदी कम दामों पर उपलब्ध हैं. स्कूलों में पारदर्शी व्यवस्था के साथ सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. पहले लाखों के नकल के ठेके हुआ करते थे. ऑनलाइन टीचिंग ने बच्चों के भविष्य को बिगड़ने से बचाया. समय से सत्र को संचालित किया जा रहा है. शिक्षा की दुर्व्यवस्था को दूर कर बेसिक शिक्षा में आमूल-चूल परिवर्तन किया गया. 11 विश्विद्यालय बने. 4-5 और खुलने वाले हैं. मेडिकल कालेज खुल रहे हैं. विश्व स्तरीय चिकित्सा व्यवस्था गोरखपुर को मिल रही है.

डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि किसी भी माकपा, भाकपा और अन्य किसी दल के नेता ने भगवान श्रीराम के दर्शन नहीं किए. क्योंकि उनके वोट बैंक न कम हो जाए. विपक्षी कहते थे कि रामलला हम आएंगे, मंदिर यही बनाएंगे, तारीख नहीं बताएंगे. लेकिन मोदी और योगी जी ने तारीख भी बताई. और बता दिया कि भारत में रहना होगा तो यहां की संस्कृति और संस्कार के साथ रहना होगा. आज किसी विपक्षी दल का नेता मंदिर जाता है कि उसका वोट बैंक मजबूत हो जाएगा. आज का सैनिक स्कूल प्रदेश का पांचवां सैनिक स्कूल यहां के युवाओं के लिए सेना में जाने के द्वार खोलेगा. 

रविकिशन ने की सीएम की तारीफ 

गोरखपुर के सांसद रविकिशन ने कहा कि यूपी को पांचवा सैनिक स्कूल मिला. धन्य है. योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देता हूँ. पैबंद लगाकर वे लोग पैंट पहनकर स्कूल जाते थे. लगता था यही यूपी की व्यवस्था है. इस तस्वीर को योगी जी ने बदल दिया. मुम्बई गए तो नाम के आगे से शुक्ला हटाना पड़ा था. क्योंकि लोग भैया कहेंगे. मुम्बई में शूटिंग करता था तो यूपी को माफिया और बदमाशों के गढ़ के रूप में सुनता था. आज तस्वीर बदल गई है. सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कोरोना में मां-पिता को खोने वाले बच्चों को उन्होंने अनाथ नहीं होने दिया. आज सदन में मंद बुद्धि बच्चों, कलाकारों के संरक्षण के लिए बिल लाना था. लेकिन विपक्षी बिल नहीं लाने दिए. मुझे पता था.

रविकिशन ने कहा कि सीएम योगी ने माफियाओं की संपत्तियों पर बुलडोजर चलवाया. ये नजीर बन गया है. वैक्सीनेशन के मामले में ऑस्ट्रेलिया के सांसद ने भी सराहना की है. टीएमसी और कांग्रेस से मिलकर सपा और अखिलेश तमाशा किये हैं. राहुल कह रहे थे कि उन्हें यूपी का आम पसंद है. यूपी को कांग्रेस पसंद नहीं है. क्या बात करेंगे. आज ब्राह्मण सम्मेलन कर रहे हैं. आज ब्राह्मण याद आ रहे हैं. आज ब्राह्मण भाजपा के साथ हैं. वे भी ब्राह्मण हैं. उनके सीएम भी ब्राह्मण हैं. कल गुरु पूर्णिमा है. उनका खड़ाऊ लेकर यहां आता हूं.

ये भी पढ़ें.

नोएडा में साइबर ठगों का नया कारनामा, सॉफ्टवेयर के मदद से ATM से निकाल रहे रकम

और पढ़ें
Sponsored Links by Taboola

टॉप हेडलाइंस

BJP के सबसे युवा अध्यक्ष बने नितिन नबीन, कांग्रेस, SP, BSP से JDU तक... पार्टी अध्यक्ष की उम्र कितनी
BJP के सबसे युवा अध्यक्ष बने नितिन नबीन, कांग्रेस, SP, BSP से JDU तक... पार्टी अध्यक्ष की उम्र कितनी
12 साल की उम्र में ही प्रतीक ने किया था प्रपोज, इंग्लैंड से पढ़कर आईं अपर्णा यादव, जानें जिंदगी के बारे में सबकुछ
12 साल की उम्र में ही प्रतीक ने किया था प्रपोज, इंग्लैंड से पढ़कर आईं अपर्णा यादव, जानें जिंदगी के बारे में सबकुछ
तमिलनाडु विधानसभा में हुआ राष्ट्रगान का अपमान? राज्यपाल का भाषण पढ़ने से इनकार, छोड़ा सदन
तमिलनाडु विधानसभा में हुआ राष्ट्रगान का अपमान? राज्यपाल का भाषण पढ़ने से इनकार, छोड़ा सदन
WPL 2026: प्लेऑफ का पहला टिकट RCB के नाम, जानिए ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में कौन सबसे आगे
WPL 2026: प्लेऑफ का पहला टिकट RCB के नाम, जानिए ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में कौन सबसे आगे

वीडियोज

Namaste Bharat: BJP की कमान नबीन के हाथ, आस्था से की शुरुआत! | BJP New President | Nitin Nabin
BJP New President: ताजपोशी से पहले भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद लेने मंदिर पहुंचे Nitin Nabin
BJP New President: नई कमान की शुरुआत...BJP के नए अध्यक्ष का स्वागत धूमधाम से होगा | Nitin Nabin
BJP New President: BJP मुख्यालय में बड़ा कार्यक्रम, नई कमान संभालेंगे Nitin Nabin | ABP News
Karnataka DGP रामचंद्र राव सस्पेंड, अश्लील Video Viral | Breaking | ABP News

फोटो गैलरी

Petrol Price Today
₹ 94.72 / litre
New Delhi
Diesel Price Today
₹ 87.62 / litre
New Delhi

Source: IOCL

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
BJP के सबसे युवा अध्यक्ष बने नितिन नबीन, कांग्रेस, SP, BSP से JDU तक... पार्टी अध्यक्ष की उम्र कितनी
BJP के सबसे युवा अध्यक्ष बने नितिन नबीन, कांग्रेस, SP, BSP से JDU तक... पार्टी अध्यक्ष की उम्र कितनी
12 साल की उम्र में ही प्रतीक ने किया था प्रपोज, इंग्लैंड से पढ़कर आईं अपर्णा यादव, जानें जिंदगी के बारे में सबकुछ
12 साल की उम्र में ही प्रतीक ने किया था प्रपोज, इंग्लैंड से पढ़कर आईं अपर्णा यादव, जानें जिंदगी के बारे में सबकुछ
तमिलनाडु विधानसभा में हुआ राष्ट्रगान का अपमान? राज्यपाल का भाषण पढ़ने से इनकार, छोड़ा सदन
तमिलनाडु विधानसभा में हुआ राष्ट्रगान का अपमान? राज्यपाल का भाषण पढ़ने से इनकार, छोड़ा सदन
WPL 2026: प्लेऑफ का पहला टिकट RCB के नाम, जानिए ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में कौन सबसे आगे
WPL 2026: प्लेऑफ का पहला टिकट RCB के नाम, जानिए ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में कौन सबसे आगे
'नागिन 7' से रातों रात बाहर हुई ये एक्ट्रेस, महज तीन हफ्तों में मेकर्स ने खेला बड़ा दांव
इस एक्ट्रेस का 'नागिन 7' से कटा पत्ता,महज तीन हफ्तों में मेकर्स ने खेला बड़ा दांव
बार-बार मुंह में हो रहे हैं छाले तो न करें नजरअंदाज, हो सकती है यह लाइलाज बीमारी
बार-बार मुंह में हो रहे हैं छाले तो न करें नजरअंदाज, हो सकती है यह लाइलाज बीमारी
मंकी ने हेलो बोला तो... बंदर के पास सेल्फी लेने गईं दीदी, मारा झपट्टा हो और गया कांड; देखें वीडियो
मंकी ने हेलो बोला तो... बंदर के पास सेल्फी लेने गईं दीदी, मारा झपट्टा हो और गया कांड; देखें वीडियो
वंदे भारत स्लीपर के टिकट कैंसिलेशन पर जितना कट रहा पैसा, उतने में मिल जाएगा राजधानी का टिकट; देखें कैलकुलेशन
वंदे भारत स्लीपर के टिकट कैंसिलेशन पर जितना कट रहा पैसा, उतने में मिल जाएगा राजधानी का टिकट; देखें कैलकुलेशन
Embed widget