अल्मोड़ा में बड़ा सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, करीब 7 लोगों की मौत
Almora Bus Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में भिकियासैंण के पास सीलापानी में एक बस खाई में गिरने से बड़ा हादसा हुआ है. प्रारंभिक सूचना के अनुसार, इस दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई है.

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है. अल्मोड़ा जनपद के भिकियासैंण क्षेत्र में मंगलवार (30 दिसंबर) को यात्रियों से भरी एक निजी बस गहरी खाई में गिर गई. इस भीषण दुर्घटना में अब तक 7 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भिकियासैंण से रामनगर की ओर जा रही निजी बस भिकियासैंण–विनायक मार्ग पर विनायक क्षेत्र के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से फिसल गई और गहरी खाई में जा गिरी. बताया जा रहा है कि बस में करीब 17 से 18 यात्री सवार थे. बस के खाई में गिरते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय ग्रामीण तुरंत बचाव में जुट गए.
दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में हुआ हादसा
दुर्घटना की सूचना मिलते ही डीसीआर अल्मोड़ा के माध्यम से एसडीआरएफ (SDRF) को अलर्ट किया गया. सूचना मिलते ही SDRF की टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई. दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र और खाई की गहराई के चलते राहत एवं बचाव कार्य में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
स्थानीय प्रशासन, पुलिस और SDRF की संयुक्त टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद भिकियासैंण के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. गंभीर रूप से घायल यात्रियों को हायर सेंटर रेफर करने की तैयारी की जा रही है.
दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है
अल्मोड़ा के एसएसपी देवेंद्र पींचा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि अन्य घायलों का इलाज जारी है. दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. प्रारंभिक तौर पर सड़क की स्थिति और वाहन के अनियंत्रित होने को हादसे की वजह माना जा रहा है.
हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है. प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया है. वहीं मुख्यमंत्री सहित कई जनप्रतिनिधियों ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















