अलीगढ़ में सिविल डिफेंस ने की मॉक ड्रिल, आपात स्थिति से निपटने की दी ट्रेनिंग
Aligarh News: केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर आज देश के सभी राज्यों में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल किया जाना है. अलीगढ़ सहित प्रदेश के 17 जिलों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाना है.

Mock Drill In UP: पहलगाम हमले को लेकर देश भर के विभिन्न शहरों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है. अलीगढ़ में भी विभिन्न सुरक्षा एजेंसीया अलर्ट पर हैं. जिला प्रशासन ने कृष्णाजली सभागार में सिविल डिफेंस सहित अन्य विभाग के तमाम लोगों के साथ मॉक ड्रिल का आयोजन किया. इसमें आपात स्थिति के समय लोगों की भूमिकाएं तय की गई.
आपात स्थिति में यदि सायरन बजता है या ब्लैकआउट किया जाता है तो लोगों को कैसे उस स्थिति से निपटना है. अस्पताल, सरकारी भवनों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि पॉइंट भी निर्धारित किए गए जहां आपात स्थिति में लोगों को क्या करना है क्या नहीं करना है. सिविल डिफेंस की टीम ने लोगों को इस बारे में जानकारी दी.
आपात स्थिति में क्या करें और क्या नहीं?
अलीगढ़ के एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने बताया कि यह शासन द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में आपात स्थिति को देखते हुए सिविल डिफेंस के लोगों के द्वारा बताया गया कि कैसे जागरूक करना है. किसी भी आपात स्थिति में क्या पूर्व उपाय किया जा सकते हैं और हमें क्या नहीं करना चाहिए, उस बारे में लोगों को अवगत कराया गया.
अलीगढ़ के एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि हमारा क्या उत्तरदायित्व होगा और यहां से जाकर सिविल डिफेंस के लोग हैं उन सभी लोगों को ब्रीफ भी करेंगे. जनता के लोग हैं यदि कोई ऐसी बात होती है हमले की या सायरन बजता है तो हमारा क्या काम रहेगा. इसी संबंध पर यहां पर मॉक ड्रिल कराई जा रही है.
आपात स्थिति से निपटने की दी जानकारी
आपातकाल स्थिति में जो हमारे सायरन बज जाएंगे और आवश्यकता पड़ती है तो ब्लैक आउट करवाया जाएगा, उस संबंध में अवगत कराया गया है. इसका उद्देश्य है कि जनता को रेडी किया जा सके कि कैसे त्वरित रेस्पॉन्ड किया जाए. अलग जगह पर अलग स्टेप फॉलो किए जाएंगे. इस सबको अवगत कराया जाए, अभी इन लोगों को बता दिया गया है.
ये भी पढ़ें: 'ऑपरेशन सिंदूर' पर सपा नेता एसटी हसन ने की सरकार और सेना की तारीफ, कहा- हम जो चाहते थे...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















