फिल्म 'तानाजी : द अनसंग वॉरियर' के लिए अक्षय ने अजय को दी बधाई, कहा भाई तुम्हें मैंने मजबूती से आगे बढ़ते देखा है
एक्टर अजय देवगन अपनी आने वाली फिल्म 'तानाजी : द अनसंग वॉरियर' के साथ बॉलीवुड में शतक लगाने वाले हैं और इस मौके पर उनके अभिनेता दोस्त अक्षय कुमार ने उनकी सराहना की।

मुंबई,एंटरटेनमेंट डेस्क। अक्षय ने मंगलवार को ट्विटर पर अजय की आने वाली फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि, "हमने इस इंडस्ट्री में साथ में अपने सफर की शुरुआत की थी..30 साल पहले और इस दौरान मैंने तुम्हें मजबूती से कदम दर कदम आगे बढ़ते देखा है।" अक्षय ने अजय को शुभकामनाएं भी दी।
अक्षय ने आगे लिखा, "तानाजी : द अनसंग वॉरियर' के साथ आप शतक लगाने वाले हैं, आपको ढेर सारा प्यार और सौभाग्य की शुभकामनाएं। ऐसे ही चमकते रहो मेरे दोस्त।"
View this post on Instagram
'तानाजी : द अनसंग वॉरियर' के साथ अजय अपनी अभिनेत्री पत्नी काजोल के साथ फिर से काम करते नजर आएंगे। फिल्म में सैफ अली खान, शरद केलकर और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार भी हैं। ऐतिहासिक घटनाओं पर बनी यह फिल्म अगले साल 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























