'पहले इस्तेमाल करो, फिर बर्बाद करो...' उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान से पहले अखिलेश यादव का बड़ा बयान
Samajwadi Party के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान से पहले बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बीजेपी पर भी सवाल उठाए हैं.

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 के मतदान से पहले बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को घेरते हुए कहा कि भाजपा इस्तेमाली पार्टी है. पहले इस्तेमाल करो, फिर बर्बाद करो. हमने पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बारे में भी देखा है. सपा चीफ ने कहा कि वोच अंतरआत्मा के आधार पर किया जाता है.कन्नौज सांसद ने कहा कि पूरा देश ये देख रहा है कि उपराष्ट्रपति क्यों चले गए जैसे ही उपराष्ट्रपति बनेंगे वे भी बाहर आ जाएंगे.
वहीं रालोद सांसद राजकुमार सांगवान ने कहा कि आज बड़ी जीत होगी. विपक्ष की अंतर आत्मा की आवाज़ पर कहा उनको सब पता लग आयेगा. जगदीप धनखड़ को लेकर सांगवान ने कहा कि विपक्ष ऐसी ही बातें करता है. उनकी तबियत खराब है वो जब ठीक हो जाएंगे सामने आएंगे.
इमरान मसूद और राजीव राय को जीत की उम्मीद
सहारनपुर लोकसभा सीट से सांसद इमरान मसूद ने उपराष्ट्रपति चुनाव पर कहा कि देश की आत्मा को बचाने का चुनाव है और आत्मा को बचाने के लिए किसकी अंतरात्मा जागती है. ये उस पर निर्भर करता है. उन्होंने कहा कि बहुत सारे लोगों की अंतरात्मा जागेगी और नतीजे पलट जाएंगे.
UP TET परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को योगी सरकार ने दी बड़ी राहत, चयन आयोग ने जारी किया आदेश
उधर, सपा सांसद राजीव राय ने कहा, मैं एनडीए के अपने सहयोगियों से अपील करता हूं कि यह उनका आखिरी मौका है - चाहे वे किसी ऐसे व्यक्ति का समर्थन करें जो संविधान में विश्वास रखता है और उसकी रक्षा करता है या किसी ऐसे व्यक्ति का समर्थन करें जो एक विशेष विचारधारा का समर्थन करता है और नफरत फैलाता है. उन्हें किसी ऐसे व्यक्ति को वोट देना चाहिए जो संविधान की रक्षा करता है और भारत गठबंधन के उम्मीदवार को जिताएं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















