'हर एक किसान की पगड़ी उछाली है', राकेश टिकैत पर हुए हमले को लेकर BJP पर भड़के अखिलेश यादव
Rakesh Tikait News: इस घटना के बाद राकेश टिकैत ने इसे पूर्व-नियोजित साजिश करार देते हुए कहा, "यह प्री-प्लांटेड था, कुछ पार्टियां करवा रही हैं. अगर यह जनता का (आक्रोश) होता तो इस तरह कंट्रोल नहीं होता.

Akhilesh Yadav on Rakesh Tikait Attack: मुजफ्फरनगर में आयोजित रैली में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के खिलाफ विरोध हुआ. इतना ही नहीं किसान नेता राकेश टिकैत पर हमला भी हुआ, इस दौरान धक्का-मुक्की में टिकैत की पगड़ी गिर गई और वह जमीन पर गिरते-गिरते बचे. वहीं राकेश टिकैत पर हुए हमले को लेकर अब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोला है.
सपा चीफ अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"बीजेपी ने किसी एक किसान नेता की ही नहीं बल्कि हर एक किसान की पगड़ी उछाली है. परम आदरणीय चौधरी चरण सिंह जी ने जीवन भर किसानों के मान-सम्मान की जो लड़ाई लड़ी, ये हमला उनकी उन ऐतिहासिक कोशिशों पर भी हुआ है. इससे गाजीपुर बार्डर से गाजीपुर तक उप्र का हर किसान आंदोलित है. कोई और भले लाठी का वार और तिरस्कार भूल जाए, सच्चा किसान कभी नहीं भूलेगा. निंदनीय! किसान कहे आज का, नहीं चाहिए बीजेपी!"
क्या बोले राकेश टिकैत
इस घटना के बाद राकेश टिकैत ने इसे "पूर्व-नियोजित साजिश" करार देते हुए कहा, "यह प्री-प्लांटेड था, कुछ पार्टियां करवा रही हैं. अगर यह जनता का (आक्रोश) होता तो इस तरह कंट्रोल नहीं होता. ये चाहते हैं कि किसान आंदोलन को यहीं से कमजोर कर दिया जाए, लेकिन न आंदोलन कमजोर होगा, न हम." उन्होंने कहा कि किसानों की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन जवाब ट्रैक्टर मार्च से दिया जाएगा. टिकैत ने एलान किया कि वह ट्रैक्टर मार्च करेंगे.
हिंदूवादी नेता बिट्टू सिखेड़ा तथा शरद कपूर ने इस घटना के पीछे बीजेपी का हाथ होने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि बीजेपी द्वारा ही टिकैत का विरोध कराने की साजिश रची गई. यह पूरी घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के टाउन हॉल ग्राउंड में घटी. पुलिस प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है और मामले की जांच शुरू कर दी.
(IANS इनपुट के साथ)
Source: IOCL























