यूपी की सियासत पर अखिलेश का बड़ा दावा, कहा- सीएम योगी की कुर्सी डगमगा रही है
UP Politics: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की सियासत पर बड़ा दावा किया है.

UP Politics: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर बड़ा दावा किया है. हिंदु और मुस्लिम भाईचारा पर दिए सीएम के बयान के संदर्भ में अखिलेश ने कहा- क्या सीएम योगी की कुर्सी डगमगा रही हो इसलिए वो कह रहे हो कि हिंदु मुसलमान का भाईचारा बढ़िया है.
कन्नौज में अखिलेश ने सीएम योगी के बयानों पर प्रतिक्रिया दी. मथुरा को लेकर सीएम के बयान पर अखिलेश ने कहा कि- जो विदाई की भाषा है, ये विदाई का समय है, जनता ने मन बना लिया है कि जिस सरकार ने विकास को रोका है, बेरोजगारी बढ़ गई है.. किसान की आय नहीं बढ़ी. उनके आस पास जो रहते हैं उनकी आय बढ़ गई है किसानों की नहीं हुई है. सरकार के लोगों के आस पास के लोगों की आय दोगुनी हो गई है, किसी के पास से पचास करोड़ मिल रहे हैं कोई वसूली के पैसे के लिए लड़ाई हो रही है.
सपा के आइकन औरंगजेब हैं वाले बयान पर अखिलेश ने कहा- तो क्या योगी जी को बनायें. इनको बना लेगें तो बर्बाद हो जायेगें. हमारे आइकन लोहिया जी हैं और उन्हीं के दिखाये रास्ते पर हम चल रहे हैं.
यूपी में एक पर एक शराब ऑफर पर अखिलेश यादव का तंज, कहा- योगी जी ने पार्टी टाइम रखा
कुणाल कामरा पर भी बोले अखिलेश
डीलिमिटेशन को लेकर अखिलेश ने कहा कि स्टालिन की बात एकदम सही है. बनारस में होने वाला तमिल समागम तभी और अच्छा होगा जब तमिल के लोगों की बातों को माना जायेगा, हम उन लोगों की मांगों के साथ हैं. सरकार चाहे जितना भी संशोधन करले पर जनता का भरोसा संविधान पर है वो बना रहेगा.
कुणाल कामरा को लेकर अखिलेश ने कहा कि हंसी मजाक की एक सीमा होती है, वैसे बीजेपी ने कोई सीमा नहीं रखती है, लग रहा है कि कॉमेडियन लोगों ने बीजेपी का रास्ता अख्तियार कर लिया है, बीजेपी की भाषा को तो सब जानते हैं, कन्नौज से ज्यादा अच्छी भाषा किसने इन लोगों की सुनी होगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























