Agra News: आगरा जीआरपी ने 600 से अधिक मोबाइल फोन किया बरामद, असली मालिकों को किया वापस
UP News: आगरा जीआरपी ने 600 से अधिक गुम हुए या चोरी हुए मोबाइल फोन को बरामद कर उनके मालिको को वापस किया है. मोबाइल वापस पाकर फरियादियों के चेहरे पर खुशी छा गई.

Agra News: आज के आधुनिक युग में मोबाइल फोन हर किसी की जरूरत बन चुका है. मोबाइल फोन के जरिए आज ज्यादातर काम किए जा रहे है. ऑफिस वर्क, दुनियाभर की खबरें, सोशल मीडिया या फिर ऑनलाइन ट्रांजक्शन सभी मोबाइल फोन से ही हो रहा है. इन जरूरतों के बीच मोबाइल फोन गुम हो जाए या चोरी हो जाए तो मानो सारे काम रुक से जाते है, इसके साथ ही लोगो का महत्वपूर्ण डाटा मोबाइल में मौजूद होता है जो मोबाइल के साथ ही चला जाता है जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है. मोबाइल फोन गुम हो जाने के बाद उसके वापस मिलने की उम्मीद को लोग खो देते है लेकिन आगरा जीआरपी ने ऐसे उदास चेहरों पर मुस्कान ला दी है. आगरा जीआरपी ने 600 से अधिक गुम हुए या चोरी हुए मोबाइल फोन को बरामद कर उनके मालिको को वापस किया है.
जीआरपी आगरा अनुभाग ने खोए हुए और चोरी हुए मोबाइल को उन लोगों को वापस लौटाया जिनके मोबाइल फोन ट्रेन यात्रा के दौरान गुम हुए थे या फिर चोरी हो गए थे. जब गुम हो चुके मोबाइल को वापस अपने हाथों में लोगो ने पाया तो चेहरे पर अलग ही खुशी नजर आने लगी. अपना मोबाइल वापस पाकर कुछ लोग तो खुशी से खिलखिला उठे और फिर मोबाइल मिलने के बाद जीआरपी आगरा को धन्यवाद भी दिया. जीआरपी आगरा की ओर से पिछले 4 महीनों में लगभग 627 से अधिक गुम हुए और चोरी हुए मोबाइल बरामद किए है. आज एसपी रेलवे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन मोबाइल को उनके स्वामियों को वापस किया. मोबाइल वापस पाकर लोग मुस्कुराते नजर आए और जीआरपी आगरा को धन्यवाद दिया.
मोबाइल वापस पाकर खुशी से खिल उठे चेहरे
मोबाइल के गुम हो जाने या चोरी हो जाने पर कुछ लोगों ने उम्मीद ही छोड़ दी थी कि मोबाइल वापस मिलेगा क्योंकि मोबाइल ट्रेन सफर के दौरान गुम हुआ था लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने शिकायत दर्ज कराई. आज यह मोबाइल मिला है तो अलग ही खुशी नजर आई. जीआरपी आगरा अनुभाग एसपी रेलवे अभिषेक वर्मा ने बताया कि, पिछले चार महीना में जीआरपी टीम ने 627 से अधिक चोरी और गुम हुए मोबाइल बरामद किए हैं. आज उन मोबाइल को उनके स्वामियों को वापस किया जा रहा है , लगभग मोबाइल की कीमत डेढ़ करोड़ के आसपास है.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ पर चंद्रशेखर आजाद की पार्टी के नेता बोले- 'वक्फ की अनुमति से हो रहा आयोजन'
Source: IOCL























