आगरा: बेकाबू कार ने टैम्पो और बाइक में टक्कर, दो की मौत, मौके पर चीख-पुकार
Agra News: सिकंदरा क्षेत्र के करकुंज मार्ग पर रविवार रात की घटना है. कार ने पहले बाइक में टक्कर मारी और उसके बाद ऑटो में टक्कर मारी,कार की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई.

Agra Accident: आगरा में भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि दो लोगों के घायल होने की सूचना है. जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तेज रफ्तार कार ने बाइक और और ऑटो में टक्कर मारी, जिसमें दोनों दूर जाकर गिरे. घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गयी.
घटना सिकंदरा थाना क्षेत्र के करकुंज मार्ग की है. फ़िलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
ऐसे हुई थी घटना
आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र के करकुंज मार्ग पर रविवार रात की घटना है. जानकारी के अनुसार सफेद रंग की बुलेरो कार सेक्टर 11 की ओर आ रही थी, इसी रोड बाइक और ऑटो पानी की टंकी रोड की ओर जा रहे थे. तभी कार ने पहले बाइक में टक्कर मारी और उसके बाद ऑटो में टक्कर मारी जिससे दोनों ही वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और इस टक्कर से काफी दूर जाकर गिरे. कार की टक्कर में ऑटो आगे से पूरी तरह से डैमेज हो गया है. कार की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए. कार की टक्कर की वजह से मौके पर चीखपुकार मच गई. घटना की तत्काल सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. कार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मृतक एक ही परिवार के
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. परिवार को जब यह सूचना मिली कि कार की टक्कर में परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई है, तो परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना ने शहर में तेज रफ़्तार वाहनों पर लगाम न लगा पाने पर पुलिस की पोल खोल दी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















