आगरा की 65 साल की महिला लापता, परिवार ने कहा- खबर देने वाले को मिलेगा इनाम
Agra News: आगरा की रहने वाली रानी उपाध्याय 12 जुलाई से लापता है. 13 जुलाई को उन्हें जबलपुर रेलवे स्टेशन पर देखा गया. परिवार ने सूचना देने वालों को इनाम देने की घोषणा की है.

आगरा की रहने वाली 65 साल की महिला लापता हो गई हैं. परिवार ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लोगों से मदद की अपील की और कहा कि खबर देने वाले को उचित इनाम भी दिया जाएगा. लापता महिला का नाम रानी उपाध्याय है. उनके परिवार की सदस्य सौम्या शर्मा ने कहा कि 12 जुलाई से उनकी मौसी लापता हैं. आखिरी बार उन्हें 13 जुलाई को जबलपुर रेलवे स्टेशन पर देखा गया था.
इन नंबरों पर सूचित करने की अपील
सौम्या शर्मा ने आगे कहा कि उन्होंने क्रीम कलर का सूट पहना पहना हुआ है और ऑरेंज कलर की सलवार पहन रखी है. वो जिस किसी को भी दिखे वो कॉन्टैक्ट करें. जिन फोन नंबर्स पर संपर्क करने के लिए कहा गया है वह 9716299453, 7017083599, 7409888467 और 9411001714 हैं.
View this post on Instagram
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















