उत्तराखंड में फिर बदला मौसम का मिजाज, सफेद बर्फ से ढके चारधाम, ठंड ने किया परेशान
उत्तराखंड में मौसम ने फिर करवट ले ली है। मौसम विभाग की मानें तो पहाड़ी इलाको में टिहरी, चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।

देहरादून, एबीपी गंगा। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। राज्य के पहाड़ी इलाके बर्फ की सफेद चादर से ढक गए हैं। राजधानी देहरादून में भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है। पहाड़ों की रानी मसूरी में भी मौसम का मिजाज बदला है। यहां बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट आई है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो पहाड़ी इलाको में टिहरी, चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। वहीं देहरादून, उधमसिंघनगर, हरिद्वार में ओलावृष्टि की चेतावनी भी मौसम विभाग ने दी है।

बता दें कि, सोमवार रात से ही उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश का सिलसिला जारी है जिसकी वजह से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है और 30 जनवरी से मौसम साफ हो जाएगा।

वहीं, टिहरी जिले में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में रुक-रुककर हो रही बारिश से कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों धनोल्टी, सुरकंडा, कद्दूखाल, गंगी, पावली काठा सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी हुई है। बारिश व बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट आई है। ठंड के कारण लोग घरों में ही रहने को मजबूर हैं। लोग ठंड से बचने के लिए घरों व दुकानों में हीटर व अलाव का सहारा ले रहे हैं।
Source: IOCL






















