एकतरफा प्यार में शख्स ने युवती को उतारा मौत के घाट, वारदात के बाद फरार
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में एक युवती को मौत के घाट उतार दिया गया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

हरिद्वार, एबीपी गंगा। जिले के लक्सर थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या कर दई गई है। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। युवती की हत्या का आरोप उसके प्रेमी पर लगा है। खबर के मुताबिक, रायसी गांव में मोहित नाम के एक शख्स ने विक्लांग डॉली नाम की युवती को तमंचे से गोली मार दी। मोहित ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब डॉली हैंडपंप से पानी भरने गई थी। इसी दौरान मोहित ने उसके सीने में दो गोलियां उतार दी। घायल डॉली की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं इस घटना के बाद डॉली के परिजनों ने जमकर बवाल किया। परिजनों ने हत्यारे की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग भी की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत बाद शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। एसएसपी हरिद्वार जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















