एक्सप्लोरर
नोएडा में चलती ट्रेन से गिरकर व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस
दादरी क्षेत्र के अजायबपुर रेलवे स्टेशन के पास एक शख्स चलती ट्रेन से गिर गया है। इस हादसे में शख्स की मौत हो गई है।

नोएडा, भाषा। दादरी क्षेत्र के अजायबपुर रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ है। यहां चलती ट्रेन से गिरने के कारण एक शख्स की मौत हो गई है। शख्स की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
दादरी थाना के प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक ने बताया कि बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि अजायबपुर रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन से एक व्यक्ति नीचे गिर गया है।
उन्होंने बताया कि उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है।
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL






















