उन्नाव में युवती ने युवक पर किया एसिड अटैक, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
भवानीगंज में अल्पसंख्यक समुदाय की एक लड़की ने रोहित यादव पुत्र महादेव के ऊपर तेजाब डाल दिया जिससे रोहित गंभीर रूप से झुलस गया।

उन्नाव, एबीपी गंगा। उन्नाव से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक लड़की ने लड़के के ऊपर तेजाब फेंक दिया। इस घटना में पीड़ित लड़का गंभीर रूप से झुलस गया है। फिलहाल उसका इलाज लखनऊ के एक अस्पताल में चल रहा है। बतादें कि ये घटना मौरावा थाना क्षेत्र के भवानीगंज की है।
बताया जा रहा है कि भवानीगंज में अल्पसंख्यक समुदाय की एक लड़की ने रोहित यादव पुत्र महादेव के ऊपर तेजाब डाल दिया जिससे रोहित गंभीर रूप से झुलस गया। गंभीर रूप से झुलसे रोहित को आनन-फानन में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से लखनऊ रेफर कर दिया गया। रोहित आरोपी युवती के घर के सामने एक डेयरी में अपने पिता के साथ काम करता है। इस घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने आरोपी युवती को अफनी गिरफ्त में ले लिया है। युवती ने एसिड अटैक क्यों किया इसका पता नहीं चल सका है।
Unnao: A girl allegedly threw acid on a boy,in Bhawani Ganj area y'day. ASP Unnao says "We've come to know that they had been in contact since several months&were neighbours. Boy was sent to hospital,girl is being questioned. Action will be taken as soon as we receive complaint" pic.twitter.com/sA35FNtfN4
— ANI UP (@ANINewsUP) January 28, 2020
इस संबंध में अतिरिक्त एसपी विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। फिलहाल तहरीर मिलते ही तत्काल कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि युवक और युवती के बीच कई महीनों से सम्पर्क था, दोनों के मकान आस-पास हैं। आरोपी को थाने लाया गया है, फिलहाल पूछताछ जारी है।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















