एक्सप्लोरर
इस कारण दो दिन तक 18 ट्रेनों का संचालन रहेगा प्रभावित
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल स्थित सिवान स्टेशन पर हो रहा निर्माण कार्य के चलते करीब 18 ट्रेनों का संचालन दो दिनों तक प्रभावित रहेगा।

गोरखपुर, एबीपी गंगा। करीब दो दिनों तक 18 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इसकी वजह है, पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल स्थित सिवान स्टेशन पर हो रहा निर्माण कार्य। जिस कारण चार और पांच जुलाई को ट्रैफिक व पावर ब्लाक प्रदान किया गया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह की मानें तो, इस कारण करीब 18 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। वहीं, चार ट्रेनों को निरस्त भी करना पड़ा है। चार-पांच जुलाई को ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त जिन ट्रेनों को निरस्त किया गया है, उसमें चार तारीख को 15105-15106 छपरा-नौतनवां-छपरा इंटरसिटी, 55169-55170 दुरौंधा-सिवान-दुरौंधा पैसेंजर ट्रेन शामिल हैं। वहीं, पांच जुलाई को 55075-55076 सिवान-गोरखपुर-सिवान पैसेंजर ट्रेन, 55077-55078 गोरखपुर-बढऩी-गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन, 55169-55170 55010 भटनी-छपरा सवारी गाड़ी, दुरौंधा-सिवान-दुरौंधा पैसेंजर ट्रेन निरस्त रहेंगी।
टर्मिनेट ट्रेनों की लिस्ट
ट्रेन नाम कहां रुकेगी/ कहां से चलेगी गोरखपुर-सिवान पैसेंजर ट्रेन (55012 ) भटनी में ही रुक जाएगी गोरखपुर-सिवान डेमू ट्रेन (75012 ) थावे में ही रुक जाएगी सिवान- कप्तानगंज डेमू (75009) थावे से चलेगी समस्तीपुर- सिवान पैसेंजर ट्रेन (55021) छपरा में ही रुकी रहेगी हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
स्पोर्ट्स
टेलीविजन
Source: IOCL























