Jodhpur News: जब मारवाड़ में होने लगा शिमला, नैनीताल का एहसास, जानें कैसे बारिश व ओलावृष्टि ने बढ़ाई ठंड
Jodhpur News: आज शहर में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से अचानक ही मौसम का मिजाज बदल गया. इससे शहर में सर्दी काफी बढ़ गई है.

Jodhpur News: पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से शहर और आस पास हुई बारिश के असर से अब यहां का मौसम शिमला, नैनीताल सा हो गया है. पर्यटन का आनंद सिर चढ़ कर बोल रहा है. लोग गर्म लबादों में शहर भ्रमण का आनंद उठा रहे हैं. मौसम का मिजाज आगामी 2 दिनों तक इसी तरह बना रह सकता है. मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक 29 दिसम्बर तक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से बादल- बारिश का दौर बना रहेगा.
मौसम में आये अचानक बदलाव से मौसम खुशनुमा तो हुआ लेकिन साथ ही संक्रमण का खतरा भी बढ़ रहा है. आज बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से ठंड कड़ाके की पड़ने लगी है. आसमान में बदलों ने डेरे डाल रखे हैं, जिसके चलते दिन में ही अंधेरा छा गया. बारिश होते ही सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़े के साथ खाने पीने के लिए कुछ खास गरमा गरम दूध, चाय, नमकीन, पकौड़े, मिर्च बड़े की दुकानों पर भीड़ बढ़ने लगी है.
उत्तरी भारत के चमोली, शिमला, हिमालय ही तराई में हुई तेज बर्फबारी के साथ प्रदेश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर सर्दी के रूप में देखने को मिल रहा है. तीन दिनों से प्रदेश के मौसम में अच्छा खासा बदलाव आया है. इसका असर मारवाड़ पर भी बना हुआ है. जोधपुर शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में बादल बारिश का दौर जारी है. शहर में तड़के ही बूंदाबांदी होने से सडक़ें गीली देखी गई. सुबह से धुंध में लिपटा शहर नजर आया. दोपहर तक बादल छाए रहे. सर्दी से बचाव की सलाह भी डॉक्टरों ने दी है. ऐसे में सर्दी जुकाम के मरीज बढ़ सकते हैं. सर्द हल्की हवा से मौसम एक तरह से खुशनुमा बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें :
Udaipur News: लेकसिटी घूमने का यही है सही समय, दो मौसम का एक साथ मिलेगा लुत्फ, जानिए क्यों
Udaipur News: बाहुबली का नाम सुनकर आपके मन में पहले क्या आता है, हिल या फिल्म, जानिए रोचक कहानी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























