राजस्थान में तेज बारिश का दौर जारी, जोधपुर में झमाझम बरसात से सड़कें जलमग्न
Jodhpur News: जोधपुर में लोगों का कहना है कि थोड़ी देर की बारिश में ही शहर के हालात बेकाबू हो जाते हैं. ऐसे में अगर तेज बारिश का सिलसिला जारी रहा तो हालात और गंभीर हो सकते हैं.

राजस्थान में इन दिनों तेज बारिश का दौर जारी है. जोधपुर में पिछले दो दिनों से लगातार बरसात हो रही है. बुधवार (27 अगस्त) को दिन में हल्की गर्मी के बाद शाम तक आसमान में काले बादल छाए रहे और फिर झमाझम बारिश शुरू हो गई. करीब आधे घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश ने नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल दी.
बारिश से जोधपर शहर के भीतरी इलाकों में जलभराव हो गया. सड़कों पर नदियों जैसा नजारा देखने को मिला, जिससे लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी उठानी पड़ी. कई दुकानों और मकानों में पानी घुसने से व्यापारियों को भी नुकसान झेलना पड़ा. लोगों के घुटने के ऊपर तक पानी सड़कों पर बेहतर नजर आया, जिसमें लोगों को पानी के बीच गुजरना व खड़ा रहना भी मुश्किल हो गया.
थोड़ी देर की बारिश में हालात खराब
स्थानीय लोगों का कहना है कि थोड़ी देर की बारिश में ही शहर के हालात बेकाबू हो जाते हैं. ऐसे में अगर तेज बारिश का सिलसिला जारी रहा तो हालात और गंभीर हो सकते हैं. वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक बादल छाए रहने और कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है.
बारिश नदी-नाले उफान पर
बता दें कि बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं और सड़कों पर बहने वाला पानी इतना तेज और ज्यादा है कि वाहनों का गुजरना भी मुश्किल हो गया. मोटरसाइकिल और कारें पानी में बंद पड़ने लगीं. वहीं कई जगह पानी के बहाव में दुपहिया वाहन बहते नजर आए मौसम विभाग लगातार भारी बारिश की चेतावनी जारी कर रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























