Rajasthan Elections 2023: भरतपुर जिले में वोटिंग की तैयारी पूरी, अंतिम प्रशिक्षण के बाद मतदान दल हुए बूथ के लिए रवाना
Rajasthan Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भरतपुर की सातों सीटों पर मतदान कराने के लिए आज मतदान दल रवाना हो रहे हैं. जिले में मतदान के लिए 1,774 बूथ बनाये गए हैं.

जानें कैसी हैं तैयारियां और क्या कहते हैं आंकड़े
राजस्थान में कुल 36,101 स्थानों पर मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कुल 10,501 मतदान केंद्र शहरी क्षेत्र में और 41,006 ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए हैं. कुल 26,393 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग करवाई जाएगी. जिला स्तरीय ‘कंट्रोल रूम’ से इन मतदान केंद्रों पर निगरानी की जाएगी. राज्य भर में 65,277 ‘बैलट यूनिट’, 62,372 ‘कंट्रोल यूनिट’ और 67,580 ‘वीवीपैट मशीनें रिजर्व मतदान कार्य में उपयोग लाई जाएंगी. आयोग ने बताया कि विधानसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए 6,287 ‘माइक्रो ऑब्जर्वर’ और 6247 ‘सेक्टर’ अधिकारी नियुक्त किए गए हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















