Rajasthan News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले सक्रिय हुई आप, इस खास रणनीति पर कर रही काम
विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) से पहले आम आदमी पार्टी राजस्थान में सक्रिय हो चुकी है. पार्टी 24 अप्रैल से प्रदेश के सातों संभाग में कार्यकर्ता संवाद यात्रा की शुरुआत करने जा रही है.

Rajasthan News: पंजाब में जीत के बाद आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के हौसले बुलंद हैं. पार्टी अन्य राज्यों में विस्तार की तैयारियां कर रही है. राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) 2023 के अंत में होने हैं. उससे पहले ही आम आदमी पार्टी राजस्थान में सक्रिय हो चुकी है. मुखिया अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर पार्टी 24 अप्रैल से प्रदेश के सातों संभाग में कार्यकर्ता संवाद यात्रा की शुरुआत करने जा रही है.
राजस्थान चुनाव के मद्देनजर सक्रिय हुई AAP
कार्यकर्ता संवाद यात्रा 24 अप्रैल को भरतपुर, 25 अप्रैल को जयपुर, 26 अप्रैल को अजमेर, 27 अप्रैल को कोटा, 28 अप्रैल को उदयपुर, 29 अप्रैल को जोधपुर, 30 अप्रैल को बीकानेर, 1 मई को श्रीगंगानगर और 2 मई को हनुमानगढ़ में निकाली जाएगी. आम आदमी पार्टी के राजस्थान प्रदेश चुनाव प्रभारी और दिल्ली की द्वारका सीट से विधायक विनय मिश्रा (Dwarka MLA Vinay Mishra) 7 संभागों में यात्रा का नेतृत्व करेंगे. मिश्रा नए-पुराने कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेकर सदस्यता अभियान और दूसरे मुद्दों पर रणनीतिक निर्देश भी देंगे.
Udaipur News: मेवाड़ में 13-15 मई को कांग्रेस का चिंतन शिविर, पार्टी बनाएगी ये खास रणनीति
सभी संभागों में कार्यकर्ता संवाद यात्रा होगी
सभी संभागों में कार्यकर्ता संवाद यात्रा से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएंगी. प्रेस कॉफ्रेंस में पार्टी की तैयारियों के साथ स्थानीय समस्याओं पर बात रखी जाएगी. यात्रा के लिए 8 सदस्यों की प्रदेश कॉर्डिनेशन टीम का गठन किया गया है. टीम में सौरभ चौधरी, देवेंद्र यादव देव, दीपक मिश्रा, तरुण गोयल, रितेश खण्डेलवाल, महेंद्र मीणा, देवेंद्र शास्त्री और प्रशांत जैसवाल शामिल हैं. आम आदमी पार्टी ने संभाग कॉर्डिनेटर की भी नियुक्ति की है. जयपुर में धर्मवीर सहारण, कोटा में नवीन पालीवाल और हिम्मत सिंह, अजमेर में कीर्ति पाठक, जोधपुर में अशोक भाटी, उदयपुर में अमित वर्मा, बीकानेर में डॉ प्रदीप बेनीवाल और भरतपुर में डॉ संजीव गुप्ता को जिम्मा सौंपा गया है.
Gold Silver Price: शादियों का सीजन फिर शुरू, सोना 54 हजार के पार, चांदी में भी उछाल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























