HBS गैंग के सरगना की पुलिस ने निकाली परेड, हरियाणा पुलिस पर हमले का भी आरोपी है गोपाल गुर्जर
Bhilwara News: एचबीएस गैंग का सरगना और हरियाणा पुलिस पर हमले का मुख्य आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस ने 10 हजार के इनामी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी की परेड निकाली.

Rajasthan News: हरियाणा पुलिस पर हमले का मुख्य आरोपी गोपाल गुर्जर सोमवार को गिरफ्त में आ गया है. भीलवाड़ा की मांडल पुलिस को सफलता मिली. मांडल थानाधिकारी राजपाल सिंह ने बताया कि गोपाल गुर्जर पर 10 हजार रुपये का इनाम था. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को पुलिस एक किलोमीटर तक पैदल चलाकर अदालत ले गयी. गोपाल गुर्जर के खिलाफ मांडल थाने में भी मामला दर्ज है. थानाधिकारी ने बताया कि एचबीएस गैंग का सरगना गोपाल गुर्जर आपराधिक प्रवृत्ति का है है.
गोपाल गुर्जर पर सोशल मीडिया के जरिए दहशत फैलाने का आरोप है. एचबीएस गैंग मादक पदार्थों की तस्करी और बजरी माफियाओं को संरक्षण देने का काम भी करता है. तीन दिन पहले बिना नंबर की कार से मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए एक युवक को पकड़ा गया था. तस्कर की कार पर एचबीएस लिखा हुआ था. अदालत में पेश करने से पहले गोपाल गुर्जर का उप जिला चिकित्सालय में मेडिकल कराया गया. अस्पताल से कोर्ट तक पुलिस ने आरोपी की परेड कराई.
हरियाणा पुलिस पर हमले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
थानाधिकारी ने बताया कि अपराधी की परेड से आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा और अपराधियों में भय पैदा होगा. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने से अपराध जगत में शोहरत नहीं मिलती है. पकड़े जाने के बाद हालात कुछ और हो जाते है. पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद गोपाल गुर्जर की हेकड़ी निकल गई. परेड के दौरान हाथ जोड़कर गोपाल गुर्जर अपराध से दूर रहने की बात कही. उसने कहा कि पुलिस को कभी कमजोर नहीं समझेगा.
बता दें कि हरियाणा पुलिस से मारपीट के 10 आरोपियों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है. मांडल पुलिस ने आशीर्वाद होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान की थी. मुख्य आरोपी और एचबीएस का सरगना गोपाल गुर्जर फरार चल रहा था. 21 अप्रैल 2024 को चुनावी ड्यूटी पर जा रहे हरियाणा पुलिस के जवान बाईपास नेशनल हाइवे 79 पर खाना खाने के लिये रुके थे. 8-10 की संख्या में भीड़ ने बेवजह पुलिस जवानों पर हमला कर दिया था.
साइबर सेल ओर मुखबिर के सहयोग से मिली सफलता
अचानक हुए हमले से बचने के लिए पुलिस कर्मी बस में छिप गए. बस पर भी हमलावरों ने पत्थराव कर दिया. पत्थरबाजी में बस के कांच टूट गए थे. हरियाणा पुलिस के एएसआई हुकम चंद सिरसा ने मामला दर्ज करवाया था. पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने घटना का खुलासा करने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया. साइबर सेल ओर मुखबिर के सहयोग से घटना में शामिल मुख्य आरोपी गोपाल गुर्जर को गठित टीम ने गिरफ्तार कर लिया.
सुरेंद्र सागर की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें- Rajasthan: युवक की मौत पर परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, विरोध में सड़क जाम, गिरफ्तारी की मांग
Source: IOCL





















