कौन हैं लोविश ऑबेरॉय? जिनकी क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की बहन कोमल से हुई शादी
Who Is Lovish Oberoi: भारतीय टीम के क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की बहन कोमल शर्मा ने लोविश ऑबेरॉय के साथ आज शादी कर ली.

भारतीय क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की बहन कोमल शर्मा की अमृतसर में लोविश ओबेरॉय के साथ शुक्रवार (3 अक्टूबर) को शादी हुई. अमृतसर में गुरुद्वारे में शादी संपन्न हुआ. अभिषेक शर्मा की बहन से रिश्ता होने के बाद लोग ये जानना चाह रहे हैं कि लोविश ओबेरॉय कौन हैं?
अमृतसर के युवा बिजनेसमैन
लोविश ओबेरॉय अमृतसर के युवा बिजनेसमैन हैं. उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल से पता चलता है कि वे लुधियाना ईस्ट में रहते हैं. उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है.
इंस्टाग्राम पर 24 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स
लोविश ओबेरॉय के इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 24 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उन्होंने जो तस्वीरें शेयर की हैं उससे उनके ठाठ-बाठ का पता चलता है. कोमल और लोविश ने लव मैरेज किया है.
प्यार के बाद शादी का फैसला
इंस्टाग्राम पर शेयर एक पोस्ट में कोमल कहती हैं, "बेब, हमने आखिरकार ये कर लिया. प्रेमी से पत्नी तक का सफर जल्द. मैं शब्दों में ये बयां नहीं कर सकती लेकिन एक चीज जरूर है कि प्यार जीत गया. हमने वाकई ये किया."
View this post on Instagram
क्या करती हैं कोमल शर्मा?
क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की बहन कोमल शर्मा फिजियोथेरेपिस्ट हैं. फिजियोथेरेपी की बैचलर डिग्री उन्होंने अमृतसर के गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी से ली. बाद में जयपुर से ऑर्थोपेडिक्स में मास्टर्स किया. बहन की शादी की रस्म में अभिषेक शर्मा ने महफिल लूट ली. उनके डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
गौरतलब है कि एशिया कप में भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन में अभिषेक शर्मा ने अहम योगदान दिया. टीम की जीत के बाद अभिषेक को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया और इसकी खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी. अब उनकी बहन की शादी हुई, इससे इतना तो कहा जा सकता है कि अभिषेक शर्मा खुशियों के सफर पर हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























