Haryana-Punjab Weather Today: शिमला-जम्मू से भी ठंडा रहा सिरसा, शीतलहर से बढ़ी ठंड, पंजाब में ऐसा रहेगा मौसम का हाल
Weather Forecast Today: हरियाणा-पंजाब में सर्दी का सितम खत्म नहीं हो रहा है. शुक्रवार को हरियाणा के सिरसा का न्यूनतम तापमान सबसे कम और हिसार का अधिकतम तापमान सबसे अधिक रहा.

Haryana & Punjab Weather Today:हरियाणा में ठंड का सितम अभी खत्म नहीं हुआ है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं शीतलहर की ठंडी हवाओं ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. सिरसा जिले का तापमान शुक्रवार को शिमला और जम्मू से भी ठंडा दर्ज किया गया. शुक्रवार को शिमला का न्यूनतम तापमान 5.4 और जम्मू का तापमान जहां 5.3 डिग्री सेल्सियस था. वहीं सिरसा का न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में अभी और गिरावट आने वाली है.
हिसार का तापमान रहा सबसे ज्यादा
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को धूप खिलने की वजह से हिसार जिले का अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं रात को न्यूनतम तापमान सबसे कम सिरसा का 4.8 डिग्री, करनाल का 5.7 और रोहतक का 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं शीतलहर की वजह से प्रदेश के हवा साफ हुई है. प्रदेश में रात के समय ठंडी हवाएं चलने से तापमान जहां नीचे जा रहा है वहीं दोपहर के समय धूप खिलने से अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास पहुंच रहा है.
फसलों के लिए अच्छा है ऐसा तापमान
मौसम विभाग की माने तो फरवरी महीने में न्यूनतम तापमान इतना ही रहता है. यह गेहूं की फसल के लिए काफी अच्छा माना जाता है. मौसम में नमी की वजह से फसलों को फायदा मिल रहा है.
पंजाब के मौसम में फिर होगा बदलाव
पंजाब के मौसम में एक बार फिर बदलाव आने वाला है. अभी ठंड खत्म होने के आसार नजर नहीं आ रहे है. वहीं कुछ जिलों में आने वाले दिनों में बादल छाए रहने की भी संभावना है. 14 फरवरी तक मौसम ड्राई रहने की संभावना है. इस समय तापमान की अगर बात करें तो चंडीगढ़ में अभी 9 डिग्री सेल्सियस तापमान है. वहीं अमृतसर और पटियाला में 7.6 डिग्री सेल्सियस और लुधियाना में 21 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















