Video: डूबते को तिनके का सहारा! बेबसी का वीडियो देख निकल जाएंगे आंसू, सच हो गई कहावत
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो, जिसे पंजाब का बताया जा रहा है. एक कुत्ता बाढ़ से बचने के लिए लकड़ी पर बैठा नजर आता है, जबकि पास ही पानी में एक गाय डूबती दिखाई देती है. देखें वायरल वीडियो.

Punjab News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसे पंजाब का बताया जा रहा है. इस वीडियो में बाढ़ के दौरान जानवरों की बेबसी और संघर्ष साफ नजर आता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कुत्ता बाढ़ के तेज पानी से बचने के लिए एक लकड़ी के टुकड़े पर बैठा हुआ है. वहीं पास में ही बाढ़ के पानी में एक गाय संघर्ष करती हुई डूबती-उतराती नजर आती है.
जानवरों की हालत देखकर भावुक हुए लोग
यह दृश्य देखने वालों के लिए बेहद भावुक कर देने वाला है. पानी से घिरे इन मासूम जानवरों की हालत देखकर लोग भावुक हो रहे हैं. वीडियो रिकॉर्ड करने वाले ने जैसे ही यह दृश्य सोशल मीडिया पर साझा किया, लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे. किसी ने लिखा - डूबते को तिनके का सहारा चाहिए, तो किसी ने कहा - ये दृश्य बाढ़ की त्रासदी का असली रूप दिखाता है.
डूबते को तिनके का सहारा 👇
— Ayesha Khan (@Ayesha0Khaan) September 3, 2025
सारे साथी पंजाब के लिए दुआ करें अगर आप में थोड़ी इंसानियत बची है 🥹 pic.twitter.com/hxZG5foylF
स्थानीय लोगों के मुताबिक, पंजाब में हाल की भारी बारिश के कारण कई इलाके बाढ़ की चपेट में हैं. इससे न सिर्फ इंसान बल्कि जानवर भी बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं. कई मवेशी बह गए हैं, जबकि कई पेड़ों या मलबे में फंसे हुए हैं.
वीडियो लाखों लोगों तक पहुंचा
कुत्ते की मजबूरी और उसकी समझदारी लोगों का ध्यान खींच रही है. उसने लकड़ी का सहारा लेकर खुद को डूबने से बचाया. वहीं, गाय की हालत देखकर लोग उदास हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लाखों लोगों तक पहुंच चुका है और लगातार शेयर किया जा रहा है.
लोगों ने इस वीडियो को साझा करते हुए अपील की है कि प्रशासन को सिर्फ इंसानों ही नहीं बल्कि जानवरों की भी सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए. क्योंकि आपदा का असर हर जीव पर पड़ता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















