Video: मामूली कहासुनी और बवाल! पार्किंग में कार सवार पर तलवारों से हमला, मोहाली का वीडियो वायरल
Viral Video: पंजाब के मोहाली में स्विफ्ट कार रिवर्स करते समय दूसरी कार से टकराई तो मामूली विवाद तलवारबाजी में बदल गया. गुस्से में दो लोगों ने सड़क पर तलवारें निकालकर हमला किया. देखें वायरल वीडियो.

Punjab News: पंजाब के मोहाली जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई. यहां एक आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि लोगों ने बीच सड़क पर ही तलवारें निकालकर हमला करना शुरू कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग दंग रह गए.
कार में टक्कर लगने से हुई बहस
जानकारी के अनुसार, मामला कार टकराने से शुरू हुआ. बताया जाता है कि स्विफ्ट कार चालक अपनी गाड़ी रिवर्स कर रहा था, तभी गलती से उसकी कार पास खड़ी दूसरी कार से टकरा गई. मामूली सी टक्कर के बाद दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई. कुछ ही देर में बहस इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आकर एक पक्ष ने कार से तलवारें निकाल लीं.
Kalesh b/w these guys over mutual dispute. Swift driver hit their car while reversing, after which they took out swords and started attacking. This happened in Mohali PB
— Deadly Kalesh (@Deadlykalesh) August 27, 2025
pic.twitter.com/5DovrUPTCG
देखते ही देखते सड़क पर अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन तलवारें देखकर ज्यादातर लोग डरकर दूर हट गए. हमलावर तलवारों से एक-दूसरे पर वार करने लगे, जिससे मौके पर तनाव का माहौल बन गया.
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
हालांकि, स्विफ्ट कार चालक तलवार देखकर अपनी गाड़ी से नहीं निकला और समय रहते वह वहां से भाग गया, जिससे उसकी जान बच गई. यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बाद में यह सूचना पुलिस को दी गई.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला आपसी रंजिश और गाड़ी टकराने से जुड़ा है. जिन लोगों ने तलवारें निकालीं, उनकी पहचान की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के झगड़े आम लोगों की जान को खतरे में डालते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























