Amritpal Singh: 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह पर बड़ी कार्रवाई, सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लगा बैन
Amritpal Singh Instagram Ban: वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह का इंस्टाग्राम अकाउंट बंद कर दिया गया है. इससे पहले अमृतपाल सिंह के ट्विटर अकाउंट को भी बंद किया जा चुका है.

Waris Punjab De: पंजाब में अमृतसर (Amritsar) के अजनाला थाने (Ajnala Police Station) में गुरुवार को 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया था. अब इस मामले को लेकर अमृतपाल सिंह पर बड़ी कार्रवाई की गई है. एबीपी सांझा के मुताबिक अमृतपाल सिंह के सोशल मीडिया अकाउंट्स को बैन कर दिया गया है. अमृतपाल सिंह का इंस्टाग्राम अकाउंट बंद कर दिया गया है. इससे पहले 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख के ट्विटर अकाउंट को भी बंद किया जा चुका है.
वहीं एक युवक से मारपीट के आरोपी अमृतपाल सिंह के करीबी लवप्रीत तूफान के जेल से छूटने के बाद वारिस पंजाब दे के मुखिया का बयान भी सामने आया है. खालिस्तान की मांग के बारे में बात करते हुए अमृतपाल सिंह ने कहा, "उनका उद्देश्य बुराई या वर्जित के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए, बल्कि इसे बौद्धिक दृष्टिकोण से देखा जाना चाहिए. इसके क्या भू-राजनीतिक लाभ हैं और सिखों के लिए इसके क्या लाभ हैं." अमृतपाल सिंह ने कहा कि यह एक विचारधारा है और विचारधारा कभी मरती नहीं है. हम दिल्ली से नहीं मांग रहे हैं.
पाकिस्तान से समर्थन मिलने के आरोप पर अमृतपाल सिंह ने क्या कहा?
इस दौरान अमृतपाल सिंह ने बीजेपी और पाकिस्तान के समर्थन को लेकर उठाए गए मुद्दों को लेकर भी बातचीत की. उन्होंने कहा, "कुछ लोग कहते हैं कि बीजेपी मेरा समर्थन करती है और कुछ कहते हैं कि मुझे पाकिस्तान से समर्थन मिल रहा है, तो मैं आपको बता दूं कि मुझे केवल गुरुओं का ही सहयोग मिला है." साथ ही अमृतपाल सिंह ने कहा कि वह किसी भी राजनीति दल में शामिल नहीं हैं.
अमित शाह को लेकर दिया था विवादित बयान
गौरतलब है कि दो दिन पहले अमृतसर के अजनाला में पुलिस और उनके समर्थकों के बीच हुई झड़प हुई थी. आरोप है कि अमृतपाल सिंह ने अपने साथी लवप्रीत तूफान की गिरफ्तारी के विरोध में थाने के बाहर तलवारें लहराई थीं. इस घटना में छह पुलिसकर्मी भी घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इससे पहले अमृतपाल सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर भी बयान दिया था. अमित शाह ने कहा था कि वह खालिस्तान आंदोलन को आगे नहीं बढ़ने देंगे, जिस पर अमृतपाल सिंह ने बयान देते हुए कथित तौर पर कहा था उनका हाल भी इंदिरा गांधी जैसा ही होगा.
ये भी पढ़ें- Watch: खालिस्तान पर बोले वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह- 'यह विचारधारा है जो कभी नहीं मरती'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















