युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान से सुरक्षित हो रहा पंजाब का भविष्य
पंजाब पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत 2,136 से अधिक एफआईआर दर्ज की. इसके साथ ही पंजाब पुलिस ने पूरे राज्य में छापेमारी कर तकरीबन 9,669 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है.

पंजाब की उन्नति के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान लगातार काम कर रहे हैं. मान सरकार की नीतियों से पंजाब में सकारात्मक बदलाव आया है. अभी पंजाब में मान सरकार के जिस एक बेहतरीन कदम की चर्चा हो रही है, वह है नशे के खिलाफ शुरू की गई निर्णायक जंग. पंजाब सालों से नशे का दंश झेल रहा है. नशे ने पंजाब के युवाओं की एक पूरी पीढ़ी को खोखला कर दिया.
मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही भगवंत सिंह मान ने नशे को जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया. आज उसी के तहत पंजाब में राज्यव्यापी अभियान चलाया जा रहा है.
युद्ध नशे के विरुद्ध
बीते एक मार्च को मान सरकार ने नशीले पदार्थों की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए 'युद्ध नशे दे विरुद्ध' लांच किया. पंजाब पुलिस के प्रभावी कदमों से इस अभियान में बड़ी सफलता मिली है. पंजाब से नशे के कारोबारियों का समूल विनाश किया जा रहा है.
मिली बड़ी सफलता
इस अभियान के शुरू होने के कुछ ही दिनों में पंजाब पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत 2,136 से अधिक एफआईआर दर्ज की. इसके साथ ही पंजाब पुलिस ने पूरे राज्य में छापेमारी कर तकरीबन 9,669 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है.
तीन महीने की समयसीमा तय
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य को नशामुक्त बनाने के लिए तीन महीने की समयसीमा तय की. राज्य सरकार द्वारा नशे की समस्या के खिलाफ नए सिरे से शुरू किए गए अभियान के तहत मादक पदार्थों के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और कुछ स्थानों पर उनकी संपत्तियों को भी ध्वस्त किया गया है.
नशा तस्कर और अपराधियों का बहिष्कार
पंजाब के कई जिलों में पंचायत स्तर पर नशा तस्कर और अपराधियों का बहिष्कार करने की बात हो ही है. इस तरह के फैसले ड्रग के खिलाफ लड़ाई को मजबूती दे रहे हैं.
नशे का व्यापार करने वाले के खिलाफ शुरू किए गए राज्यव्यापी अभियान में मान सरकार को अब आमजन का भी साथ मिल रहा है. पंजाब पुलिस ने नशे के सौदागरों को खिलाफ जमकर अभियान चलाया है और इसमें बड़ी सफलता मिली है.
डिस्क्लेमर: ये फीचर आर्टिकल है. एबीपी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड और/या एबीपी लाइव किसी भी तरह से इस लेख की सामग्री और/या इसमें व्यक्त विचारों का समर्थन नहीं करता है. हम किसी भी तरह से इस लेख में कही गई सभी बातों और/या इसमें बताए गए/प्रदर्शित विचारों, राय, घोषणाओं आदि की पुष्टि नहीं करते. एबीपी न्यूज़ इसके लिए जिम्मेदार और/या उत्तरदायी नहीं होगा. दर्शकों को सलाह दी जाती है कि वह अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए फैसला लें.
Source: IOCL






















