तरनतारन में सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या, झगड़ा सुलझाने आई पुलिस टीम पर हुआ था हमला
Punjab News: तरनतारन में एक हमले में पुलिस सब इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस पर फायरिंग मामले में गांव के सरपंच और 70 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Tarantaran Sub Inspector Shot Dead: पंजाब में तरनतारन के गांव कोट मोहम्मद खान में पुलिस टीम पर हमला हुआ. इस हमले में सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर देर रात हत्या कर दी गई है. सब इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह रात को हुए झगड़े के सिलसिले में गांव गए थे. वहां पुलिस टीम पर फायरिंग की गई, जिसमें सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई.
पुलिस ने इस मामले में गांव के सरपंच कुलदीप सिंह और 20 नामजद लोगों के खिलाफ और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. फिलहाल, आरोपियों की तलाश जारी है.
दरअसल, कोट मोहम्मद गांव में पिछले कुछ दिनों से तनाव की स्थिति बनी हुई थी. बुधवार (9 अप्रैल) की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि दो गुटों में झगड़ा काफी बढ़ गया है. इस सूचना पर गोइंदवाल साहिब थाने के सब इंस्पेक्टर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामला कंट्रोल करने की कोशिश की. इसी बीच किसी ने फायरिंग कर दी.
गोली लगने से चरणजीत सिंह घायल हो गए और अस्पताल ले जाने के रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना में एक ASI जसबीर सिंह भी घायल हो गए थे. फिलहाल, उनका इलाज जारी है.
क्यों हुआ था विवाद?
पुलिस को शुरुआती जांच में मालूम चला था कि सरपंच के बेटे और गांव में रहने वाले एक और व्यक्ति अर्शदीप सिंह के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था. कई दिनों से चल रही इस कहासुनी ने बुधवार को अचानक हिंसक रूप ले लिया.
बड़ी वारदात के बाद इलाके में पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके. इसके अलावा, आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए उनकी तलाश में पुलिस गांव भर में छापेमारी कर रही है. मामले में गंभीर रूप से जांच की जा रही है.
सचिन कुमार का इनपुट.
यह भी पढ़ें: पंजाब के गुरदासपुर में भारत-पाक सीमा पर IED विस्फोट में BSF का जवान घायल, अलर्ट जारी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















