संजीव अरोड़ा के कदम से पंजाब में अटकलें! केजरीवाल पर स्पीकर बोले- 'जो भी फैसला होगा...'
Sanjeev Arora AAP: आम आदमी पार्टी ने लुधियाना वेस्ट सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार बनाया है. इसके बाद पंजाब का सियासी पारा चढ़ गया है.

Sanjeev Arora Ludhiana: आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के लिए राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार बनाया जिसके बाद विपक्षी दलों ने दावा किया कि अरोड़ा के इस्तीफा देने के बाद पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल राज्यसभा में प्रवेश करेंगे. अगर अरोड़ा उपचुनाव जीतते हैं तो उन्हें राज्यसभा की सदस्यता छोड़नी होगी.
लुधियाना पश्चिम सीट आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के बाद खाली हुई थी. गोगी की पिछले महीने लाइसेंसी हथियार से दुर्घटनावश गोली चलने से मौत हो गई थी. दिल्ली विधानसभा चुनाव में नयी दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल चुनाव हार गये थे.
आप के एक प्रवक्ता ने विपक्षी दलों के दावों को खारिज किया. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर संजीव अरोड़ा की उम्मीदवारी की घोषणा की. लुधियाना के उद्योगपति संजीव अरोड़ा वर्ष 2022 से राज्यसभा सदस्य हैं.
अरोड़ा ने कहा कि उन्हें चुनाव लड़ने का अवसर देने के लिए वह पार्टी नेतृत्व के आभारी हैं. अरोड़ा ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट कर लिखा, 'लुधियाना पश्चिम उपचुनाव के लिए मुझ पर विश्वास जताने के लिए 'आप' नेतृत्व का आभारी हूं. मैं समर्पण और ईमानदारी के साथ अपने लोगों की सेवा करने के लिए तत्पर हूं.'
इस घोषणा के बाद कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल अरोड़ा की जगह राज्यसभा जाएंगे.
खैरा ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'अगर राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को लुधियाना पश्चिम उपचुनाव के लिए आप उम्मीदवार बनाया गया है, तो मुझे यकीन है कि अरविंद केजरीवाल उनकी जगह राज्यसभा सदस्य बनेंगे!'
शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने भी दावा किया कि केजरीवाल या दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया राज्यसभा में अरोड़ा की जगह लेंगे.
मजीठिया ने कहा, 'आप ने लुधियाना पश्चिम से अपने उम्मीदवार के रूप में राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को नामित किया है. अब वे सांसद पद से इस्तीफा देंगे और उनकी जगह अरविंद केजरीवाल या मनीष सिसोदिया को राज्यसभा सदस्य बनाया जाएगा.'
उन्होंने एक्स पर लिखा, 'एक बार फिर पंजाब को दिल्ली के आगे झुकना पड़ा है. पंजाब इसकी कीमत चुका रहा है, लेकिन भगवंत मान बेफिक्र हैं... उन्हें पंजाब और पंजाबियों की कोई परवाह नहीं है.'
आप के पंजाब प्रवक्ता नील गर्ग ने इन दावों को अफवाह बताया. गर्ग ने पत्रकारों से कहा, 'उपचुनाव की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है. विपक्षी दल अफवाहें फैलाने लगे हैं. इसमें कोई सच्चाई नहीं है. राज्यसभा के लिए कौन जाएगा, यह उपचुनाव के नतीजे आने के बाद तय होगा. सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार को राज्यसभा भेजा जाएगा.'
आम आदमी पार्टी के पंजाब से कुल सात राज्यसभा सदस्य हैं जिसमें संदीप पाठक, राघव चड्ढा, पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, अशोक मित्तल, पर्यावरणविद् बलबीर सिंह सीचेवाल और उद्योगपति विक्रमजीत सिंह शामिल हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















