Raksha Bandhan: हरियाणा सरकार का फैसला- रक्षाबंधन पर रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी महिलाएं
Raksha Bandhan 2023: महिला के साथ 15 साल तक के बच्चे का भी किराया नहीं लगेगा. 29 अगस्त, 2023 को दोपहर 12 बजे से 30 अगस्त 2023 रक्षाबंधन के दिन मध्य रात्रि 12 बजे तक सुविधा रहेगी.
Haryana News: हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बुधवार को कहा कि रक्षाबंधन पर महिलाओं को राज्य की सभी रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी. रक्षाबंधन का त्यौहार 30 अगस्त को मनाया जाएगा. शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं को निशुल्क बस यात्रा प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. मंत्री ने एक बयान में कहा कि परिवहन विभाग पिछले कई वर्षों से रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं को निशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान कर रहा है.
बयान के मुताबिक, पिछले साल की तरह इस साल भी महिलाएं अपने 15 साल तक के बच्चों के साथ मुफ्त यात्रा की सुविधा का लाभ उठा सकती हैं. मंत्री ने कहा कि महिलाएं 29 अगस्त को दोपहर 12 बजे से 30 अगस्त की रात 12 बजे तक मुफ्त यात्रा सुविधा का लाभ उठा सकती हैं.
हरियाणा के मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, "रक्षाबंधन पर महिलाओं को मुख्यमंत्री का तोहफा, हरियाणा रोडवेज में यात्रा रहेगी नि:शुल्क. 29 अगस्त, 2023 को दोपहर 12 बजे से नि:शुल्क यात्रा शुरू. 30 अगस्त, 2023 रक्षाबंधन के दिन मध्य रात्रि 12 बजे तक रहेगी सुविधा. महिला के साथ 15 साल तक के बच्चे का भी नहीं लगेगा किराया."
Punjab Officers Transfer: पंजाब में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 31 IAS-PCS अफसरों को किया इधर-उधर
हरियाणा रोडवेज की बसों का किराया मंहाग
बता दें कि हरियाणा में रोडवेज की बसों का किराया महंगा हो चुका है. रोहतक से पानीपत के रास्ते चंडीगढ़ की ओऱ जाने वाली बसों में सफर करने वाले यात्रियों को अब पहले से ज्यादा किराया देना होगा. इस रूट पर पहले से पांच रुपये ज्यादा किराया लगेगा. किराया बढ़ाने के पीछे की वजह पानीपत में बने नए बस स्टैंड को बताया जा रहा है. अब बसों को करीब पांच किलोमीटर अधिक चलना पड़ता है. इसके अलावा दूसरे जिले के मुसाफिरों को भी चंडीगढ़ और पंचकूला का सफर करने के लिए पांच रुपये अधिक किराया देना होगा. वे बसें जो रोहतक के रास्ते पानीपत होते हुए पिपली, अंबाला, करनाल, पंचकूला, जीकरपुर और चंडीगढ़ जाती हैं उनमें पांच रुपये बढ़ा हुआ किराया लगेगा.