हरियाणा-पंजाब पानी की सियासत हिमाचल तक पहुंची, CM भगवंत मान बोले- 'अब इंसानियत के नाते...'
Punjab Haryana Water Issue: पंजाब के CM भगवंत मान दौरे पर कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचे. उन्होंने हिमाचल प्रदेश के साथ पानी के मुद्दे पर कहा कि पंजाब के पास इतना पानी नहीं है कि और दे सकें.

Haryana Punjab Water Dispute: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सोमवार (5 मई) को अपने एक दिवसीय दौरे पर कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान उन्हें हिमाचल प्रदेश पुलिस की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश के साथ पानी के मुद्दे पर बयान दिया. वह पानी को लेकर बोले– "हमारे पास अतिरिक्त पानी नहीं, जरूरत पंजाब की है".
मुख्यमंत्री मान ने स्पष्ट किया कि पंजाब का किसी से कोई विवाद नहीं है, लेकिन राज्य के पास अतिरिक्त पानी नहीं है जिसे वह और दे सके. उन्होंने कहा, "हम हर साल अपने पड़ोसी राज्य को 6 महीने के लिए जो पानी देते हैं, वो दे रहे हैं. अब वे 2 महीने और पानी की मांग कर रहे हैं, जबकि हमारे पास इतना पानी नहीं है."
10 से 15 साल में पंजाब ने काफी तरक्की की- मुख्यमंत्री मान
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आगे कहा कि पिछले 10 से 15 साल में पंजाब ने काफी तरक्की की है. नहरें (कनाल) विकसित हुई हैं और अब राज्य को अपनी जरूरतों के अनुसार पानी की आवश्यकता है. "हम विकास कर रहे हैं, किसानों की मांगें बढ़ रही हैं, ऐसे में पंजाब की प्राथमिकता अपने नागरिकों की जरूरतें पूरी करना है".
पंजाब में पानी को लेकर बढ़ती चिंता के बीच आम आदमी पार्टी की सरकार के साथ-साथ कांग्रेस और बीजेपी जैसे बड़े राजनीतिक दल भी एक साथ खड़े नजर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री भगवंत मान पहले ही कह चुके हैं कि पानी पंजाब के लिए बहुत ही जरूरी और संवेदनशील मुद्दा है और वो अपने राज्य के हक से कोई समझौता नहीं करेंगे. उन्होंने ये भी कहा है कि अब जो पानी दिया जा रहा है, वो सिर्फ इंसानियत के नाते है.
सभी राजनीतिक दल एक साथ आ गए
इस मुद्दे पर पंजाब के सभी राजनीतिक दल एक साथ आ गए हैं और मुख्यमंत्री का पूरा समर्थन कर रहे हैं. दलों ने आपसी मतभेद भूलकर साफ कहा है कि पंजाब के हर बूंद पानी की रक्षा की जाएगी. खबर है कि अगर जरूरत पड़ी तो सभी दलों के नेता मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे और इस मुद्दे को देशभर में उठाएंगे.
इनपुट: राहुल चावला की रिपोर्ट.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















