शानदार स्कूलों में सुधर रहा पंजाब का भविष्य
पंजाब के 117 सरकारी स्कूलों को 'स्कूल ऑफ एमिनेंस' का दर्जा दिया गया है. इसके लिए मान सरकार ने 200 करोड़ रुपए के फंड की व्यवस्था की है.

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार शिक्षा क्षेत्र में शानदार काम कर रही है. पंजाब में सरकारी स्कूलों का सौंदर्गीकरण किया जा रहा है. सरकारी स्कूलों में सुविधाएं बढ़ायी जा रही है. सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को कई तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं. मान सरकार ऐसी नीतियां बना रही है, जिससे आने वाले समय में पंजाब का भविष्य संवर सकें. यही वजह है पंजाब के सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूलों को मात दे रहे हैं.
स्कूल ऑफ एमिनेंस
पंजाब के 117 सरकारी स्कूलों को 'स्कूल ऑफ एमिनेंस' का दर्जा दिया गया है. इसके लिए मान सरकार ने 200 करोड़ रुपए के फंड की व्यवस्था की है. इसके तहत स्कूलों में हर तरह की आधुनिक सुविधाएं और इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया करवाई जा रही हैं. स्कूल में विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए प्रत्येक मूलभूत सुविधा के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए कोचिंग और खेल के बढ़ावा देने के लिए ग्राउंड आदि का प्रबंध किया जा रहा है. स्कूलों की बिल्डिंग को बेहतर ढंग से तैयार करवाया जा रहा है.
सुविधाओं से लैस पंजाब के सरकारी स्कूल
स्कूल ऑफ एमिनेंस के तौर पर विकसित किए जा रहे पंजाब के सरकारी स्कूल बेहतरीन सुविधाओं से लैस हैं. इनमें बेहतरीन खेल मैदान है. खेलों की भी बढ़िया सुविधा की गई हैं, ताकि बच्चों का मानसिक के साथ शारीरिक विकास भी अच्छे से हो. यहां पर लॉन टेनिस और स्विमिंग की सुविधा है. इसके साथ स्मार्ट क्लास रूम से बच्चों को पढ़ने में काफी आसानी होती है. लेबोरेटरी की व्यवस्था है, ताकि उनमें विज्ञान की अच्छी समझ विकसित हो सके. इन स्कूलों में बच्चों को फ्री में बस की सेवा भी मिल रही है.
मुफ्त बस सेवा से मिली बड़ी मदद
मान सरकार के प्रयासों से पंजाब के 200 स्कूलों, जिसमें 118 स्कूल 'स्कूल ऑफ एमिनेंस' हैं. 10,448 विद्यार्थियों ने मुफ्त बस सेवा का लाभ उठाया है. इनमें 7,698 लड़कियां और 2,740 लड़के शामिल हैं. राज्य की 4,304 छात्राएं 10 से 20 किलोमीटर की दूरी तय कर इस सुविधा का लाभ उठा रही हैं, जबकि 1,002 छात्राएं 20 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर रही हैं.
निफ्ट से डिजाइन की गई ड्रेस
पंजाब के स्कूल ऑफ एमिनेंस में पढ़ने वाले छात्रों की ड्रेस राज्य के प्राइवेट स्कूलों की तरह ही आकर्षक है. इसे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट), बंगलुरु से डिजाइन करवाया गया है. सरकार इसे मुफ्त में छात्र और छात्राओं को दे रही है. बेहतरीन स्कूल के कारण छात्रों में विश्वास बढ़ रहा है और वे आगे बढ़ रहे हैं. अब उनको यह महसूस होने लगा है कि वे भी प्राइवेट स्कूलों की तरह ही बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: ये फीचर आर्टिकल है. एबीपी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड और/या एबीपी लाइव किसी भी तरह से इस लेख की सामग्री और/या इसमें व्यक्त विचारों का समर्थन नहीं करता है. हम किसी भी तरह से इस लेख में कही गई सभी बातों और/या इसमें बताए गए/प्रदर्शित विचारों, राय, घोषणाओं आदि की पुष्टि नहीं करते. एबीपी न्यूज़ इसके लिए जिम्मेदार और/या उत्तरदायी नहीं होगा. दर्शकों को सलाह दी जाती है कि वह अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए फैसला लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















