Punjab Politics: बढ़ती महंगाई को लेकर भड़की कांग्रेस, केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
Jalandhar News: बढ़ती महंगाई के विरोध में जालंधर (Jalandhar) में कांग्रेस पार्टी के विधायकों और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है.

Congress Protest in Jalandhar: पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर सहित, ट्रांसपोर्ट की कीमतें बढ़ाने को लेकर शनिवार को जालंधर (Jalandhar) में कांग्रेस (Congress) पार्टी के विधायकों और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस विधायकों और कार्यकर्ताओं कर केंद्र सरकार (Central Government) के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी अपनी ही पार्टी और विधायकों के खिलाफ बोलते हुए नजर. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि, पंजाब में कांग्रेस की हार का कारण विधायक ही थे जिनके कारण पार्टी हारी है.
ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है केंद्र सरकार
जालंधर कैंट हलके से विधायक परगट सिंह इस प्रदर्शन में पहुंचे और कहा कि केंद्र सरकार ने महंगाई की दर आसमान की ऊंचाई तक पहुंचा दी है. केंद्र सरकार अब आम नागरिकों की जेब में छेद कर कमाई करने के लिए लगी हुई है. वहीं, उन्होंने कहा रूस-यूक्रेन का मुद्दा बताकर केंद्र सरकार ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है जबकि जब कच्चे तेल की कीमत जब 30 रुपए प्रति डॉलर थी तब तेल की कीमतें क्यों बढ़ाई गई थी.

कुछ गलतियां हुई हैं जिन्हें सुधार रहे हैं
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अपने ही विधायकों और पार्टी का विरोध करने पर परगट सिंह ने कहा कि हम कार्यकर्ता को साथ लेकर चले थे लेकिन कुछ गलतियां हुई हैं जिन्हें हम सुधार रहे हैं. वही चरणजीत सिंह चन्नी के भांजे भूपेंद्र सिंह हनी की 6 तारीख को पीढ़ी द्वारा चार्जशीट दाखिल पर कहा कि ये पीढ़ी का मामला है इसमें वो कुछ नहीं बोल सकते. एसएसपी को लेकर आम आदमी पार्टी के खिलाफ किए ट्वीट को लेकर उन्होंने कहा कि एसएसपी अच्छा काम करता है तो उन्हें बदलना नहीं चाहिए.
ये भी पढ़ें:
Cruise Drug Case: आर्यन खान ड्रग्स मामले में NCB के गवाह प्रभाकर सैल की दिल का दौरा पड़ने से मौत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















