52 बम वाले बयान से फंसे प्रताप सिंह बाजवा, घर पहुंची पुलिस, CM मान ने पूछा- कहां से मिली जानकारी?
Punjab News: सीएम भगवंत मान ने प्रताप सिंह बाजवा से पूछा है कि बम आने की जानकारी न तो इंटेलिजेंस के पास है और न केंद्र की तरफ से इसकी कोई सूचना आई है. पंजाब के एलओपी को ये जानकारी कहां से मिली?

Punjab Latest News: पंजाब विधानसभा में नेता विपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने प्रदेश में 52 बम आने की सूचना का खुलासा किया था. उनके इस दावे पर सीएम भगवंत मान ने पूछा है कि आपको ये जानकारी कहां मिली? वहीं इस बाबत डिटेल जानकारी हासिल करने के लिए पंजाब पुलिस की टीम भी उनके घर पहुंची. इस बात की बाजवा ने भी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि मुझे जो कुछ बताना था मैंने बता दिया है.
इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान प्रताप सिंह बाजवा से पूछा है कि आपके पास ये जानकारी कहां से आई? या आप पंजाब में दहशत फैला रहे हैं!
पाकिस्तान से क्या है बाजवा का कनेक्शन?
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा, "अगर विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने पंजाब में बम होने की जानकारी दी है तो उनका पाकिस्तान से क्या कनेक्शन है? वहां के आतंकवादी सीधे उन्हें फोन करके क्यों बता रहे हैं कि उन्होंने कितने बम भेजे हैं? "
CM का सवाल- क्या एलओपी बम फटने का इंतजार कर रहे थे?
सीएम के मुताबिक, "यह जानकारी न तो इंटेलिजेंस के पास है और न ही केंद्र सरकार की तरफ से आई है, लेकिन अगर विपक्ष के इतने बड़े नेता के पास यह जानकारी आई है तो उनकी जिम्मेदारी थी कि वे पंजाब पुलिस को बताते कि यहां बम हैं. क्या वे बम फटने और लोगों के मरने का इंतजार कर रहे थे. ताकि उनकी राजनीति चलती रहे? और अगर यह झूठ है तो क्या वे ऐसी बातें करके पंजाब में आतंक फैलाना चाहते हैं?"
मेरा काम लोगों को सचेत करना है- प्रताप सिंह बाजवा
सीएम भगवंत मान की ओर से पूछे गए सवालों पर रविवार (13 अप्रैल) को नेता विपक्ष ने पलटवार किया है. उन्होंने बम की सूचना को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब में लीडर ऑफ अपोजिशन प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि मेरा काम सरकार को सचेत करना है, जो मैंने किया. पंजाब के बॉर्डर एरिया में बम आये थे और मैंने इसकी सूचना दी. LOP प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि मनोरंजन कालिया के घर पर भी हमला हुआ था. हमारे सोर्स ये कह रहे थे कि पंजाब में हमने लगातार काम किया है.
#WATCH चंडीगढ़: पंजाब के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा, "मैंने एक टीवी चैनल को बयान दिया है कि मेरे सूत्रों ने मुझे चेतावनी दी है कि पंजाब में कई बम आए हैं। 18 बम फट चुके हैं और 30-32 बम इस्तेमाल किए जाने हैं। मेरे सूत्रों ने मुझे बताया कि मैं एक… https://t.co/xwNX1jcMXF pic.twitter.com/XQGYPK4urA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2025
'पंजाब में आए कई बम'
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने आगे कहा, "मैंने एक टीवी चैनल को बयान दिया है कि मेरे सूत्रों ने मुझे चेतावनी दी है कि पंजाब में कई बम आए हैं. 18 बम फट चुके हैं. 30 से 32 बम इस्तेमाल किए जाने हैं. मेरे सूत्रों ने मुझे बताया कि मैं एक महत्वपूर्ण पद पर हूं, इसलिए मुझे सचेत रहना चाहिए."
लोगों की जान बचाना मेरा काम- LOP
उन्होंने कहा, "मैंने काउंटर इंटेलिजेंस के साथ पूरा सहयोग किया है. आगे भी पूरा सहयोग करूंगा. हमारा काम लोगों को बचाना है. पंजाब सरकार की मदद करना है. मैंने टीम (काउंटर इंटेलिजेंस) को बता दिया है कि मैं अपने सूत्रों का खुलासा नहीं करने जा रहा हूं. मैं उन्हें (काउंटर इंटेलिजेंस के एआईजी) जो कुछ भी बता सकता था, बता दिया है."
ये सब AAP का नाटक
प्रताप सिंह बाजवा के मुताबिक इंटेलिजेंस टीम से पहले मीडिया वाले हमारे यहां पहुंच चुके थे, इसलिए यह सब आम आदमी पार्टी का नाटक है. आप सरकार बैकफुट पर है."
उन्होंने कहा कि सुबह पंजाब पुलिस वाले घर आये थे. उन्होंने मेरा बयान लिया है. इस मामले में सीएम भगवंत मान का बेतुका बयान हमने देखा है. पंजाब के हालत एक बार फिर खराब हो रहे हैं. पंजाब में राकेट से हमला होने लगे हैं.. हम अपनी सोर्स को नहीं बता सकते हैं. हर रोज राकेट लांचर और आरडीएक्स मिल रहा है. पंजाब में मान सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है.
बता दें कि पंजाब में नेता विपक्ष प्रताप सिंह बाजवा द्वारा दिए गए बयान कि पंजाब में 50 बॉम्ब आए हैं जिनमे से 32 अभी भी चलने हैं. इस पर प्रदेश में राजनीति तेज हो गई है. आज पंजाब पुलिस की एक टीम बाजवा के चंडीगढ़ सेक्टर 8 स्थित घर पर इस बारे में जांच पड़ताल करने पहुंची है.

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL