Haryana: करनाल में घर लौट रहे थे ASI, तभी बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर कर दी हत्या
Haryana Crime: हरियाणा के करनाल में एक पुलिस अधिकारी पर गोली चला दी गई, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. यह घटना तब हुई, जब वह अपने घर लौट रहे थे. घर लौटते वक्त बाइक सवारों ने हमला कर दिया.

Haryana Crime News: हरियाणा पुलिस के एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उन्हें करनाल में मोटर साइकिल सवार दो लोगों ने गोली मार दी. घटना की जानकारी एक अधिकारी ने बुधवार को दी. यह घटना करनाल के मधुबन इलाके में मंगलवार शाम को हुई है.
डीएसपी मनोज कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि एएसआई की पहचान संजीव कुमार के रूप में हुई है. उनकी उम्र 40 वर्ष थी. वह कुरुक्षेत्र में क्राइम ब्रांच में पोस्टेड थे. वह अपने घर की ओर जा रहे थे तभी बाइक सवार दो अज्ञात लोग उनके करीब आए और उनपर गोली चला दी. घायल अवस्था में उन्हें अस्पातल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें - Haryana Election 2024: गुरनाम सिंह चढूनी लड़ेंगे हरियाणा विधानसभा चुनाव, सभी सीटों पर उतारेंगे प्रत्याशी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















