Jind: जींद में MBBS के छात्र को उसकी क्लासटमेट ने दी रेप मामले में फंसाने की धमकी, ऐंठ लिए इतने लाख
Jind News: जींद में एमबीबीएस के छात्र से क्लासमेट और उसकी मां अपने जानेवालों के साथ मिलकर रेप के मामले में फंसाने की धमकी देकर 10 लाख रुपये ऐंठे. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया.

Haryana News: हरियाणा के जींद (Jind) में एमबीबीएस (MBBS) के छात्र को रेप के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर महिला ने 10 लाख रुपये ऐंठे. ब्लैकमेल के आरोप में पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.उन्होंने बताया कि जींद थाना पुलिस न गिरफ्तार आरोपियों सहित नौ लोगों के खिलाफ ब्लैकमेल करने और जबरन वसूली समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है.
क्लासमेट और उसकी मां ने किया ब्लैकमेल
अधिकारी के मुताबिक कानूनगो मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि उसका बेटा उदयपुर (राजस्थान) में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है. शिकायतकर्ता के अनुसार उसके बेटे की एक क्लासमेट और मां अनुप्रिया, बॉयफ्रेंड गगन नागरा, चचेरा भाई प्रथम और उसकी फ्रेंड लगातार फोन कर उसे रेप के मामले में फंसाने की धमकी दे रहे हैं. वहीं मामले को रफा-दफा करने के एवज में एक करोड़ रुपये मांग रहे हैं. शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी लॉरेंस बिश्नोई का करीबी होने का दावा कर रहे हैं.
मांगी 20 लाख की पहली किस्त
आरोपियों की धमकियों से परेशान होकर 10 अगस्त को वह हिसार के एक रेस्टोरेंट में अनुप्रिया और प्रथम से मिला. वहीं बेटे का करियर बर्बाद करने की धमकी देकर एक हफ्ते में रकम देने को कहा. शिकायतकर्ता के मुताबिक आरोपियों ने 50 लाख में मामला निपटाने की बात कही और 20 लाख रुपये की पहली किस्त मांगी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर छापामार टीम का गठन किया.
पुलिस अधिकारी के अनुसार छापामार टीम ने गुलकनी गांव के पास स्थित फौजी ढाबे पर आरोपियों को शिकायतकर्ता से दस लाख रुपये लेते गिरफ्तार कर लिया. जांच अधिकारी सतीश ने कहा, एमबीबीएस छात्र को रेप के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर क्लासमेट और उसके जानकारों द्वारा ब्लैकमेल किया जा रहा था. गुरूवार रात को 10 लाख रुपये के साथ महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
Source: IOCL
























