IRCTC Chandigarh Mussoorie Package: चंडीगढ़ से हरिद्वार और मसूरी घूमने जाना चाहते हैं तो रेलवे के इस पैकेज को चुनें, बजट में मिलेंगी बेहतरीन सुविधाएं
IRCTC Chandigarh Haridwar Mussoorie Package: चंडीगढ़ से मसूरी और हरिद्वार घूमने के लिए आईआरसीटीसी के इस पैकेज का चुनाव कर सकते हैं. पांच रातों और छ दिन के इस टुअर में मिलेंगी कई सुविधाएं.

चंडीगढ़ के पर्यटकों के लिए इंडियन रेलवे बहुत ही बढ़िया पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज का चुनाव करके आप चंडीगढ़ से हरिद्वार और मसूरी तक उत्तराखंड की सभी बड़ी जगहों की सैर कर सकते हैं. इस टुअर पैकेज का सेलेक्शन करने पर आपको रहने-खाने के साथ ही साइट सीइंग की भी सुविधा मिलेगी. पैकेज की कीमत में सब शामिल है.
इंडियन रेलवे के इस पैकेज का नाम है चंडीगढ़-हरिद्वार-मसूरी पैकेज और इसकी कुल अवधि पांच रात और छ दिनों की है. इस पैकेज के अंतर्गत आपको बढ़िया एसी होटल में ठहराया जाएगा और एसी वाहन से ही साइट सीइंग भी करायी जाएगी.
कैसे आगे बढ़ेगा टूर –
ये पैकेज चंडीगढ़ से शुरू होगा और यहीं खत्म होगा. यहां के रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट या जहां भी आप पहुंचेंगे वहां से आपको पिक किया जाएगा और वहां से सबसे पहले होटल ले जाया जाएगा.
यहां फ्रेश होने के बाद आप चंडीगढ़ के सभी प्रसिद्ध पर्यटन स्थल घूमेंगे. पहली रात यहीं रुकेंगे भी. अगले दिन नाश्ते के बाद आप हरिद्वार के लिए निकलेंगे और यहां हर की पौड़ी घूमने के बाद होटल में रुकेंगे.
अगले दिन मंशा देवी के दर्शन होंगे और ऋषिकेश ले जाया जाएगा. यहां घूमने के बाद आप मसूरी ले जाया जाएगा और स्टे मसूरी में ही होगा.
मसूरी में अगले दिन घूमने के बाद वापस चंडीगढ़ स्टेशनों पर छोड़ दिया जाएगा, जहां आप कहेंगे. इस प्रकार आपका टूर पूरा होगा.
क्या है कीमत –
इस टूर का चुनाव करने पर आपको प्रति व्यक्ति 49,265 रुपए खर्च करने होंगे. अगर दो लोग सफर कर रहे हैं तो कीमत 25005 रुपए होगी. इसी तरह ट्रिपल ऑक्यूपेंसी होने पर टूर की कीमत प्रति व्यक्ति 19890 रुपए हो जाएगी.
डिटेल जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें:
Source: IOCL























